इंपैक्ट इंडिया सममिट-25 से ज्योति बाबा ने दिलाया नशा मुक्त भारत संकल्प
ज्योति बाबा ने इंदौर में मिले श्रेष्ठ एन जी ओ सम्मान को किया देश के नशा मुक्ति सेनानियों को समर्पित
कानपुर। बियोंड द थर्ड आई के तत्वाधान में इंपैक्ट इंडिया सम्मिट 2025, श्रेष्ठ एन जी ओ सम्मान पुरस्कार 2025 इंदौर में देश के प्रतिष्ठित 100 संगठनों को श्रेष्ठ एन जी ओ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी संगठनों के अध्यक्ष एवं निदेशक सभी ने मिलकर के वंदे मातरम एक साथ गया और सामूहिक रूप से मिलकर के सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने का एक जॉइंट फोरम भी तैयार किया गया । इंपैक्ट इंडिया सम्मिट 2025 का उद्घाटन की चीफ गेस्ट योजना घारत महाराष्ट्र थी कार्यक्रम की डायरेक्टर ज्योति कुमारी मध्य प्रदेश ने सबको एक माला में पिरो कर एक जॉइंट स्ट्रेटजी तैयार की, कि कैसे हम सामाजिक क्षेत्र में व्यापक परिवर्तन कर सकते हैं खासतौर से शिक्षा, समानता और नशा एवं पर्यावरण प्रदूषण मुक्ति में करना है। एशिया बुक ऑफ वर्ड रिकॉर्ड धारी ज्योति बाबा ने उपस्थित देश के 100 श्रेष्ठ एन जी ओ पुरस्कार से सम्मानित संस्था प्रमुखों से विकसित भारत के लिए नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने हेतु सामूहिक प्रयास से सफल बनाने का आवाहन किया। क्योंकि बेटियों का बड़ी तादात में नशे में लिप्त होने के कारण परिवार नामक संस्कृत टूटने की कगार पर पहुंच रही है। सभी संगठनों ने इंदौर शहर की इसलिए भी प्रशंसा की,कि वास्तव में रोड साफ, स्वच्छ हवा,प्रॉपर सैनिटेशन और गार्बेज निस्तारण की उचित व्यवस्था की मुख्य क्रेडिट मुख्यमंत्री माननीय मोहन यादव जी,अधिकारी और सफाई कर्मियों के साथ वहां की स्वास्थ्य कर्तव्य प्रेमी जनता को जाता है। इसीलिए उनको भी ढेर सारी सामूहिक बधाइयां दी गई। इस मौके पर विशेष रूप से योग ज्योति इंडिया के राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर धर्मेंद्र यादव लखनऊ व सचिव गीता रायबरेली को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।