कानपुर
अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद कानपुर के तत्वाधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर श्यामलाल गुप्त पार्षद वाटिका फूल बाग में वैश्य समाज के वरिष्ठ समाजसेवियों का सम्मान किया गया राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमंत गुप्ता व नगर अध्यक्ष अजय गुप्ता एवं वरिष्ठ जनों द्वारा दीप प्राजुलन एवं ईश वंदना करके कार्यक्रम प्रारंभ हुआ आए हुए अतिथियों का स्वागत अजय गुप्ता नगर अध्यक्ष ने किया डॉक्टर सुमन गुप्ता ने कहा आज हम जिनके सम्मान करने जा रहे हैं वह सब हमारे समाज के भामाशाह है जिनकी वजह से आज देश व समाज प्रगति कर रहा है और हम गौरवान्वित हो रहे हैं हम लोग आज गांधी जयंती के अवसर पर कार्यक्रम कर रहे हैं किंतु केंद्र सरकार को धन्यवाद देना चाहते हैं कि उन्होंने नवरात्रि के अवसर पर देश में जीएसटी को दो ही कर प्रणाली में ला दिया और काफी आम जनता को के इस्तेमाल में आने वाली चीजों पर टैक्स हटा दिया इंश्योरेंस दवा पाठ्यक्रम सामग्री में टैक्स हटा दिया जिससे आम जनता को बहुत लाभ मिलेगा सामान सस्ते हो जाएंगे इसी प्रकार आयकर में काफी छूट दिया है जिससे लोगों को कैपिटल बढ़ेगी आगामी 2027 में प्रदेश विधानसभा के निर्वाचन होने जा रहे हैं अतः वॉइस समाज के अभी से तैयारी करनी होगी सुरेश गुप्ता उपाध्यक्ष ने कहा कि वैसे समाज को अपनी ताकत का एहसास करना होगा प्रधानमंत्री द्वारा खादी और ग्रामोद्योग स्वदेशी जो अपने संबोधन में कहा है कि जनमानस को एक न एक वस्तु खरीदनी चाहिए इसके लिए उन्हें बहुत-बहुत साधुवाद पर आज का यह जो कार्यक्रम वर्ष एकता परिषद द्वारा आयोजित हो रहा है वह वह समाज के वरिष्ठ समाज सेवायों का सम्मान है कृष्ण कुमार अग्रवाल मुन्ना बाबू रामेश्वर गुप्ता लाला भैया पी,सी,कुरेले रानी जयसवाल सत्यनारायण नेवटिया अंबिका प्रसाद गुप्ता द्वारा सुरेश गुप्ता कुंज बिहारी गुप्ता व चंद्र प्रकाश ओमर सभी सामाजिक बंधुआ का सम्मान डॉक्टर सुमंत गुप्ता व एमएलसी सलिल बिश्नोई द्वारा किया गया कार्यक्रम में सुरेश गुप्ता विजय माहेश्वरी धम प्रकाश गुप्ता रवि गुप्ता विनोद गुप्ता राम प्रकाश ओमर अजय मित्तल वंदना गुप्ता रमेश गुप्ता दिनेश गुप्ता स्वतंत्र अग्रवाल किशन केसरवानी अखिलेश गुप्ता सरोज गुप्ता पार्षद विकास जायसवाल अमित गुप्ता आदर्श गुप्ता संतोष बगड़ मुनीद्र गुप्ता आकाश जायसवाल रमेश गुप्ता आज काफी संख्या में वैश्य समाज के लोग उपस्थित कार्यक्रम का संचालन महामंत्री कृष्णा गुप्त बब्बू ने किया!