कानपुर। विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर शहरभर में उल्लास और भक्ति का माहौल देखने को मिला। सर्व विश्वकर्मा महासभा की ओर से हवन-पूजन और विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया।शोभायात्रा मकसूदाबाद से प्रारम्भ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई पीरोड स्थित विश्वकर्मा वाटिका पहुंची। रास्तेभर श्रद्धालुओं ने जयकारों और भजन-कीर्तन से माहौल को भक्तिमय बनाए रखा। शोभायात्रा में हजारों की संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। विश्वकर्मा वाटिका पहुंचने के बाद भगवान विश्वकर्मा का पूजन, यज्ञ, अर्चन और विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। श्रद्धालुओं ने सुख-समृद्धि और मंगलकामना के साथ भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर समाज की विभिन्न संस्थाओं ने भी भागीदारी निभाई और कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाया। अंत में उपस्थित प्रमुख लोग राष्ट्रीय युवा वाहिनी नेशनल वालंटियर, भाजपा पिछड़ा प्रकोष्ठ राष्ट्रीय संरक्षक रोशन लाल शर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता नीरज लोहिया, बुंदेलखंड उपाध्यक्ष संजय विश्वकर्मा, आचार्य लाल जी शर्मा, अनिल शर्मा, दीपक शर्मा, आशीष शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, रमाशंकर विश्वकर्मा, संयोजक संजय विश्वकर्मा, संतोष विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
“भव्य शोभायात्रा और विशाल भंडारे के साथ धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती
