मोहम्मद साहब के जन्मदिन की खुशी में पर्यावरण जागरूकता को लेकर संदेश

कानपुर ।
अपने तय कार्यक्रम के अनुसार कल हिंद जमीअत उल आवाम के तत्वाधान में इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की 1500 साला यौम ए पैदाइश की खुशी में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इसी के तहत आज पौधारोपण कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश देते हुए पौधे लगाए गए क्योंकि पैगंबर मोहम्मद साहब ने पर्यावरण को लेकर बहुत से संदेश दिए जिसमें उन्होंने कहा एक पेड़ लगाना और उसकी हिफाजत करते हुए उसको बड़ा कर लेना बहुत बड़ा शबाब का काम है क्योंकि पेड़ जब तक के रहेगा छाया से भी लोगों को फायदा होगा साथ ही साथ उससे निकलने वाले फल लकड़ी और ऑक्सीजन से मानवता की सेवा होगी इस काम को इस्लाम धर्म में सदका ए जरिया कहा जाता है तो हम सबको भी पैगंबर मोहम्मद साहब की पैदाइश के मौके पर उनकी बताई हुई बातों को आम करना है और इंसानियत की खिदमत करना है चाहे उसका तरीका कोई भी हो आज हमारी संस्था पौधारोपण कर पर्यावरण जागरूकता का पैगाम दे रही है ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा पर्यावरण को लेकर जागरूक्ष रहे क्योंकि यह पेड़ हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है और हमारे आने वाली पीढियां के लिए वरदान एक पेड़ लगाएंगे तो उसका फायदा हमको भी मिलेगा और हमारे आने वाली जनरेशन को भी मिलेगा तो इस मुबारक मौके पर हम सब ने यह संकल्प लिया कि पेड़ लगाकर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया जाए इस मौके पर मुख्य रूप से संस्था के महामंत्री महबूब आलम खान नायब सदर कारी आरिफ रजा कादरी क्षेत्रीय पार्षद वार्ड 89 कोपरगंज सुशील तिवारी अलीम खान नगर सचिव मोहम्मद कफिल खान महताब आलम शशांक मिश्रा मोहम्मद हारुन राइन गुलाम नबी मोइन खान जीतू राशिद खान मोहम्मद अली अमित चौरसिया मोहम्मद उस्मान शाहिद खान आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद