शहर के प्रमुख चौराहो को कर दिया गया बंद, कुछ पर स्थित कट से घूमते है वाहन

– विभागीय व्यवस्था ही बनी सुगम यातायात में बाधक
शहर के प्रमुख चौराहो को कर दिया गया बंद, कुछ पर स्थित कट से घूमते है वाहन
चौराहों पर एक यातायात सिपाही के चलता था व्यवस्थित यातायात पर मार्ग के दोनो साइड वाहन चालको को होती परेशानी
सडक पर कट से घूमते छोटे-बडे वाहनों के कारण दोनो ही पट्टियों में लगा रहता जाम
कानपुर नगर, शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम तथा सरल बनाने के लिए विभाग द्वारा शहर के कई चौराहों को बंद कर दिया गया था। अब सीधे मार्ग के वाहन चालको को तो आसानी हो गयी लेकिन उससे अधिक विकट समस्या यह खडी हो गयी, जिन वाहनों को चौराहा पार करना होता है, अब वह चौराहे के पास वाले कट से दूसरी पटटी में जाने के लिए पार होते है। ऐसे में इस पट्टी के अन्य वाहन चालकों को तो परेशानी होती है, दूसरी पटटी के वाहनों को भी परेशानी का सामना करना पडता है और इन कटो पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है।
बतादें कि शहर की यातायात व्यवस्था को ठीक करने के लिए कुछ दिन पहले विभाग द्वारा शहर के कई प्रमुख चौराहो को बंद कर केवल दो तरफा लेन ही चालू रखी थी, लेकिन यही व्यवस्था अब धीरे-धीरे बडी परेशानी का कारण बन चुकी है। चौराहा पार करने वाले या दूसरी ओर जाने वाले हर प्रका के वाहन चौराहे के पास बने बट से घूमते है, जिससे दोनो पट्टी का आवा-गमन बुरी तरह प्रभावित होता है। जीटी रोड पर कई ऐसे मुख्य चौराहो है जहां हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है तो वहीं दुघर्टना होने का भी भय बना रहता है।
पुरानी व्यवस्था पुनः हो बहाल, चौराहो पर किया जाये इंतजाम
शहर का अफीमकोठी चौराहा, जीटी रोड स्थित अनवर गंज स्टेशन मोड, गुमटी गुरूद्वारा चौराहा, कोकाकोला चौराहा, गुरूदेव टॉकीज आदि चौराहो को विभाग द्वारा यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए बंद कर दिया गया था, जिससे कुछ राहत तो हुई लेकिन चौराहों के आस-पास के कटो पर बहुत मुश्किले बढ गयी है, क्योंकि वाहन दूसरी तरफ जाने के लिए यहां से टर्न लेते है। यदि लोगों की माने तो पहले की व्यवस्था ठीक थी, चौराहे पर यातायात सिंग्नल और सिपाहियों के कारण वाहन समयानुसार चारो तरफ जा सकते थे, लेकिन इस व्यवस्था के बाद अब बहुत परेशानी होने लगी है। बडी संख्या में इन कटो से वाहन मुडने पर दोनो ही पटिटयों में जाम की स्थिति लगतार बनी रहती है।
अफीमकोठी चौराहे के आगे-पीछे दोनो कटो पर ज्यादा परेशानी
जरीब चौकी से टाटमिल जाने वाले माग पर पडने वाले अफीम कोठी चौराहो को भी बंद कर दिया गया है, अब जरीब चौकी से टाटमिल का सीधा आवागम हो सकता है और बारादेवी या चौराहे से हलीम चौराहे जाने वाले मार्ग आमने सामने के बंद हो गये है। चौराहे से टाटमिल की ओर बढने पर एक कट लगा है, जिससे छोटे-बडे वाहन टर्न लेते है और यहां हर समय बडा जाम लग जाता है। इसी पोजीशन अनवरगंज स्टेशन कट प् है, जहां टाटमिल और जरीब चौकी की ओर से आने वाले वाहन टर्न लेते है और जाम का कारण बनते है।
एक सिपाही ही संभाल सकता है चौराहे की व्यवस्था
इन बंद चौराहो के कारण कटो पर लगने वाले जाम और सडक की दोनो पटिटयों पर वाहन चालकों को होने वाली परेशानी पर वाहन चालकों कहना है कि पहले की व्यवस्था ज्यादा अच्छी थी। महज एक यातायात सिपाही पूरे चौराहे की व्यवस्था संभाल सकता है इसके लिए ट्राफिक सिंग्नल ठीक होने चाहिये साथ ही कैमरो की भी व्यवस्था दुरूस्त होनी चाहिऐ। यदि पूर्व की भांति व्यवस्था हो गयी तो वाहन चालकों को परेशानी भी नही होगी, जाम भी नही लगेगा और उनका समय भी बचेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद