डांस प्रतियोगिता में बच्चों ने जीता सबका दिल

कानपुर,कृष्ण और राधा की अलग अलग और आकर्षक रूप में सजे धजे नन्हें मुन्ने। बच्चों की चंचलता और बालपन का आकर्षण चहुंओर बिखरा हुआ था। कृष्ण के भक्ति गीतों पर बच्चों का डांस प्रस्तुतियों ने हर किसी का दिल जीत लिया। यह आयोजन अर्मापुर के विश्वनाथ पहलवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर डांस प्रतियोगिता का प्रोग्राम किया गया। प्रतियोगिता में 30 से अधिक बच्चे-बच्चियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसमें श्रीकृष्ण स्वरूप बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से लोगों का मनमोह लिया। संयोजक उमा शंकर यादव ने कहा कि बच्चों को पढाई के साथ-साथ सांस्कृतिक व खेल गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए। इससे बच्चों के शारीरिक व मानसिक रूप से विकास होता है। बच्चों में एक दूसरे का सहयोग करने व भाईचारे की भावना बढती है तथा अन्य सकारात्मक सोच को लेकर भी आगे बढने की भावना बढ़ती है। विजेता प्रतिभागियों को ट्राफी व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। एकल डांस प्रतियोगिता में एड़ियां प्रथम, मयूरिका द्वितीय और प्रियांशी तृतीय स्थान पर रहीं। अध्यक्ष विनोद तिवारी,महामंत्री छविलाल यादव,संयुक्त मंत्री राजेश यादव, रविन्द्र यादव,दीपक यादव,रवि यादव,कप्तान,राम प्रताप कटियार,संजीव,शिवनाथ यादव अन्य सदस्य एवं पदाधिकारी ने बच्चों को पुरस्कार दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद