कानपुर
आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के तत्वाधान में सिद्धार्थ शर्मा महानगर अध्यक्ष के द्वारा आयोजित कार्यकर्ता बैठक कानपुर के आंबेडकर भवन, तेजाब मिल कैंपस में संपन्न हुई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राम गोपाल प्रदेश संगठन मंत्री एवं मुख्य मंडल प्रभारी -कानपुर मंडल विशिष्ठ अतिथि प्रदीप निगम (प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, मंडल प्रभारी भाईचारा कमेटी एवं कानपुर व इटावा जनपद प्रभारी रविन्द्र पाल प्रदेश सचिव तुलसी राम वाल्मीकि प्रदेश सचिव अभिषेक आज़ाद कानपुर मंडल प्रभारी गंगा राम पाल मंडल संयोजक भाईचारा कमेटी की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई, बैठक में 80 से अधिक नवीन सदस्यों का पार्टी में पटका पहनकर स्वागत किया गया। कई ब.स.पा. कार्यकर्ताओं, पदाधिकारी एवं प्रत्याशी ने एड. चंद्रशेखर आज़ाद के कार्यों से प्रभावित होकर आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) में शामिल हुए।राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद एवं प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चित्तौड़ द्वारा तुलसीराम वाल्मीकि को प्रदेश सचिव बनाए जाने पर बैठक में भव्य स्वागत किया गया।महानगर के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए मुकेश धारिया को कानपुर महानगर प्रभारी के पद पर नियुक्ति की गई।
इस अवसर पर महानगर प्रभारी जफरुल्ला ख़ां पूर्व जिला संयोजक राम गोपाल गोंड (भी.आ.)उपाध्यक्ष रोमी गौतम विनोद कुमार वीरेंद्र वाल्मीकि कोषाध्यक्षब बबली गौतम
वार्ड अध्यक्ष संदीप जाटव,मयंक राज क्रांतिवीर
साथ ही साथ डॉ.अजीत सचान,रजनीश विश्वकर्मा मनीष मोहित धर्मेंद्र,राजू नीरज आकाश,गगन शैलेन्द्र आदि सम्मानित कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।