टूटी फूटी सड़क एवं बड़े गड्डो से जनता बेहाल

– ये कैसी बह रही कानपुर शहर में विकास की गंगा
बरसात में खतरनाक को गयी सडके, वाहन चालकों को जान का खतरा
न्यू आजाद नगर मुख्य बाजार में बननी थी सडक, किया गया मानक विहीन पैचवर्क, कई स्थानों पर रह गये गड्ढे
न्यू आजाद चौकी के सामने व पूरी रोड पर सालों से है बडे-बडे गडढे, नही हो रहा शहर के वाहरी क्षेत्रों में विकास
सतबरी रोड के मोड पर एक वर्ष से बने विशाल गडढे को लेबल करके छोडा, दिनभर होगी है दुघर्टनाये
कानपुर नगर, प्रदेश के विकास का दंभ भरने वाली सरकार को शायद विभागों के अधिकारियों ने बलगरा रखा है। शहर के अन्दर की सडकों से ज्यादा बुरा हाल शहर के बाहरी क्षेत्रों का है, जहां न तो कोई अधिकारी पहुंचता है और न ही व्यवस्थाये। पीएसी मोड हाइवे से लगा हुआ क्षेत्र न्यू आजाद नगर-तरबरी मार्ग की वर्तमान में बुरी हालत है। पूरी सडक पर बडे-बडे गड्ढे है तो सडकी बुरी तरह टूट चुकी है। दीपावली के पहले कुछ गडढो मे पैचवर्क किया भी गया था लेकिन यह पैचवर्क गडढों से भी ज्यादा खतरनाक है। पैचवर्क सडक के लेवल से काफी ऊंचे कर दिये गये और काम चलाया गया, जबकि बांकी सडक की हालत खस्ता है।
हाईवे से सटे न्यू आजाद नगर-सतबरी रोड की हालत बहुत ही खस्ता है। मुख्य बाजार सहित पूरी रोड पर वर्षो से बडे-बडे गड्ढे है, जिसमें आये दिन दुघर्टनाये होती है, ई-रिक्शा पलटते है। दीपावली के पहले कुछ गडढों को मानकविहीन तरीके से भरा गया था और कहा गया था कि सभी गडढो को भर दिया जायेगा लेकिन ऐसा नही हुआ और पहले से ज्यादा सडक खतरनाक हो गयी है। बारिश के पहले ही दिन इन गडढो में पानी भर गया। इस रोड पर इतने बडे-बडे गडढे है कि पूरी कार फिट हो जाये। स्थानीय दुकानदारों की माने तो सडक के हाल कई वर्षो से इसी प्रकार है। किसी प्रकार का कोई कार्य नही किया गया है। विभाग द्वारा दीपावली से पहले कुछ गडढो पर लीपापोती कर इतिश्री कर ली गयी, जबकि पूरी सडक की हालत बेहद खराब है। इतना ही नही भीम नगर चौराहे से सैनिक चौराहे तक तरफ चलने पर न्यू आजाद नगर पुलिस चौकी रोड पर तथा चौकी के ही सामने सडक के नाम पर कुछ नही है। यहां भगवान शिव को विशाल मंदिर महादेवन है साथ ही कई गेस्टहाउस और अस्पताल बने है। ऐसे में बारिश के समय मंदिर जाने वाले भक्तो के साथ शादी के सीजन में गेस्टहाउस में होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने वालों के लिए बडी दुश्वारियां हो सकती है। वही कानपुर के नगर के दक्षिण क्षेत्र हनुमन्त विहार बर्रा कर्रही रोड वार्ड नं0 36 निकट हरदेव नगर वार्ड 21 की सड़कों का ये हाल है कि इन सड़कों से गुजरने वाले बेहाल रहते हैं। सड़कें ऐसी खराब हो गयी है कि जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हैं।
बेहाल राहगीरों ने प्रतिक्रिया दी कि सड़कों का इस कदर बेहाल होना व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगाता है। सालों से छोटे बड़े गड्ढे आए दिन किसी छोटी बड़ी दुर्घटना को दावत देते हैं जबकि रोजाना इन सड़कों से हजारों वाहनों का गुजरना होता है बारिश की वजह से इन गड्डो में भीषण जल भराव हो गया है जिसके कारण वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वही रात के अंधेरे में इन गहरे गड्डो में वाहन चालक गिरकर चोट हिल एवं जख्मी भी हो जाते हैं। रवि राठौर, शिव कुमार तिवारी, शिवर्धन व विकास चैरासिया आदि का कहना है कई वर्षों से रोड बेहद खराब है रोड पर किसी प्रकार का कोई भी कार्य नहीं किया गया है। जिम्मेदार उनकी समस्या का हल निकालने के बजाय मलाई मक्खन में मस्त है तथा ठेकेदार मालामाल होकर मज़ा ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद