बड़े धूमधाम से निकाली श्रीमद्भागवत कथा की कलश एव सनातन शोभा यात्रा

सैकड़ो की संख्या में उपस्थिति रही कलशधारी महिलाएं

झांसी पहुंचने पर सनातन यात्रा का हुआ भव्य स्वागत

कई सैकड़ो कि संख्या में सनातन प्रेमी हुवे एकत्रित

झाँसी ! अंतर्राष्ट्रीय कथा व्यास आचार्य पं0 शिवा कान्त महाराज के द्वारा चलाई जा रही पूरे विश्व में सनातन यात्रा जिसका शुभारंभ जनपद कानपुर नगर दिनांक 25,11 , 2023
कों उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री राज्य सभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा एवं कई कैबिनेट व राज्य मंत्री विधायक सांसद के साथ कई जनप्रतिनिधियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर सनातन यात्रा का शुभारम्भ किया गया इसी क्रम में जिला महोबा में भी बहुत ही भव्य दिव्य विशाल सनातन यात्रा निकाली गई नन्हे मुन्हे बच्चे महिलाए पुरुष एवम बूढे बुजुर्ग उपस्थित हुए
जोकि कौशिल्या पैलेस से नगर कई जगह क्षेत्र मे भ्रमण करते हुए कीरत सागर महोबा में समापन हुआ इसके बाद गंगा आरती का भी भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया सनातन यात्रा हसारी झांसी में जैसे ही पहुंची तो हजारों की संख्या में सनातनी जनों का हुज़ूम टूट पड़ा और महाराज श्री के साथ कंधे से कंधा कंधा मिलाकर सनातन यात्रा में चलने के लिए उमड़ पड़े सनातन प्रेमी झाँसी में जगह जगह सनातनी जनों के द्वारा सनातन यात्रा का पुष्प वर्षा के साथ ढोल नगाडो के साथ स्वागत किया गया यात्रा के दौरान पत्रकारों ने पूछा कि महाराज श्री आपने सनातन यात्रा निकालने के लिए क्यों मन में संकल्प लिया महाराज श्री ने बातचीत के दौरान
बताया कि अभी पूर्व में कुछ दिन पहले ही 27 दिन के लिए मैं इंग्लैंड गया था जहां पर सनातन संस्कृति का जगह जगह प्रचार प्रसार
किया था भारतीय सनातन संस्कृति को मानने के लिए जब गोरे अंग्रेज तैयार है तो हम तो आखिर हिन्दुस्तान के हिन्दू भारतीय है ।हम क्यों नहीं मानते हैं भारतीय सनातन संस्कृति हमारी एक विशाल पहचान हैं। भारतीय सनातन संस्कृति कहती है कि बच्चों को गुरु को प्रणाम हमेशा
करना चाहिए, माता पिता को सादर प्रणाम करना चाहिए, धरती मां को सुबह उठकर प्रणाम करना, चाहिए, अन्न देवता को प्रणाम करना चाहिए
भारत माता कों प्रणाम करना चाइये, हम सभी भारतियों कों अपने देश राष्ट्र के लिए हमेशा समर्पित रहना चाहिए और अपने सत्य सनातन धर्म की रक्षा हमेशा करना चाहिए साथ मिलकर चलना चाहिए और ईमानदार होकर कार्य करना चाहिए
झूठ बोल कर कभी कोई कार्य नही चाहिए साथ ही कभी भी किसी को धोका नही देना चाहिए हर वक्त भगवान को याद करना चाहिए
सत्य सनातन धर्म ही सर्वोपरि है इसलिए महाराज श्री के पीआरओ पं0 उत्तम शुक्ला द्वारा बताया गया कि महाराज जी ने संकल्प लिया है कि जब तक संपूर्ण विश्व को सनातन मय नहीं बना दूंगा तब तक यह यात्रा नहीं रुकेगी अभी यह यात्रा उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में घूमेगी उसके बाद अन्य प्रदेशों और अन्य राज्यों में भ्रमण करेगी
हसारी झांसी में यात्रा मैक्स हॉस्पिटल से पावर हाउस , हरिजन कॉलोनी , सारांधरा नगर , हनुमान मंदिर मेन रोड़ होते हुवे नगर भ्रमण की महाराज श्री के पीआरओ नें बताया कि हसारी में साप्ताहिक श्रीमद् भागवत महापुराण की पावन कथा एवं सनातन महोत्सव कार्यक्रम चलेगा कार्यक्रम आयोजक प्रधान यजमान फ़ौजी नितेन्द्र रघुवंशी राय, महेन्द्र यादव सभासद झांसी, आदि भक्त उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद