खुलेआम घूम रहे हैं बलात्कार के आरोपी।
थाना सेन पश्चिम पारा की पुलिस पर लगाया अपमानित करने का आरोप।
कानपुर नगर
थाना सेन पश्चिम पारा कानपुर नगर की रहने वाली रेप पीड़िता सुमन काल्पनिक नाम ने अपने पड़ोसी राजकुमार राजपूत उर्फ कल्लू पुत्र मुन्नीलाल निवासी ग्राम परसोली पोस्ट कठोंगर थाना सेन पश्चिम पर कानपुर नगर रात लगभग 10:30 बजे दिनांक 7.9.2023 को शराब के नशे में मेरे घर की दीवार फांद कर घुस आया सुमन ने बताया कि उसके पति प्राइवेट नौकरी करते हैं वह घर पर मौजूद नहीं थे इसी का फायदा उठाकर राजकुमार ने घर में घुसकर मुझे दबोच लिया कहने लगा कि तुम्हारे पति ने मुझसे कर्जा लिया है तुमसे ही वसूल करुंगा इतना कहकर कमरे में घसीट कर अंदर ले गया और लाइट बंद कर मेरे साथ दुष्कर्म किया महिला ने बताया कि वह घर में अकेली थी रोती चिल्लाती रही लेकिन राजकुमार ने उसकी एक नहीं सुनी और उसके साथ बलात्कार किया जाते-जाते उसने धमकी देते हुए कहा कि अगर यह बात किसी को बताई तो तुम्हारे बच्चों की हत्या कर दूंगा साथ ही बोला कि मेरे पिता के पास बीस बीघा जमीन है तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगी। राजकुमार ने धमकाते हुए कहा कि मैं सेन पश्चिम पर थाना अध्यक्ष व चौकी इंचार्ज कोरिया के घर आता जाता हूं पुलिस भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी मैं डर के मारे अपने मायके चली गई अगले दिन जब वापस आई तो देखा कि घर में दूसरा ताला लगा हुआ है किसी तरह ताला खोलकर मैं अंदर पहुंची तो घर का सामान सब बिखरा पड़ा था मोहल्ले की महिलाओं ने बताया कि तुम्हारा सारा सामान राजकुमार उर्फ कल्लू व उसका पिता मुन्नीलाल ले गया मेरे घर में सोने की मांग बेदी मंगलसूत्र झाला चांदी की पायल पेटी फ्रिज इनवर्टर व बैटरी सभी सामान गायब थे जिसकी शिकायत पीड़िता ने थाना सेन पश्चिम पारा में दिनांक 8 .9 .2023 को की इस पर थाने से किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की गई पीड़िता 15 .9 .2023 को सहायक उपायुक्त घाटमपुर के समक्ष पेश हुई इसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई मुझे व मेरे पति को अपमानित करके थाने से भगा दिया गया। सुमन काल्पनिक नाम दर दर की ठोकर खाती हुई पुलिस उपायुक्त दक्षिण कानपुर नगर के यहां गई तो वहां मुलाकात नहीं हुई इसके बाद सुमन के पति को थाने में बुलाकर धारा 151 में चालान करके जेल भेज दिया इससे हैरान और परेशान सुमन पुलिस कमिश्नर कानपुर नगर कार्यालय में दिनांक 18. 9 .2023 को पेश हुई 27 .9 .2023 को पीड़िता पुलिस कमिश्नर के यहां पेश हुई वहां पी आर ओ ने थाना अध्यक्ष पश्चिम सेन पारा को खूब डाटा और कहा कि तुरंत मुकदमा पंजीकृत कर अवगत कराएं ।इसके बाद लगभग डेढ़ माह बीत जाने के बाद मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ और न हीं आरोपी की गिरफ्तारी हुई। पीड़िता ने 4. 10 .2023 को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को अपना शिकायती पत्र भेजा है अब देखना है की महिलाओं की सुरक्षा का दम भरने वाली भाजपा के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क्या संज्ञान लेते हैं आपको बता दें की योगी आदित्यनाथ किसी अपराधी के प्रति कड़ा रुख अपनाते हैं लेकिन कमिश्नरेट के पुलिसकर्मी उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास करते हुए पीड़ित को न्याय न दिलाकर उल्टा जेल भेजने की कार्यवाही कर रहे हैं थाना प्रभारी पश्चिम सेन कोई कार्यवाही ना कर उल्टे पीड़ित परिवार को ही धमका रहे हैं इधर रेप का आरोपी राजकुमार उर्फ कल्लू व उसका पिता मुन्नीलाल गांव में घूम-घूम कर ऐलानियां कहता है की पुलिस को ₹ पांच लाख दिए हैं मेरा कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता हमारा चैनल इस कथन की पुष्टि नहीं करता है। नियमानुसार पीड़िता की रिपोर्ट लिखकर मेडिकल कराने के बाद पुलिस को करी कार्यवाही करनी चाहिए लेकिन पुलिस ऐसा ना कर खुद संदेह के घेरे में आ रही है आखिर क्या वजह है जिसकी वजह से आरोपियों पर कार्यवाही नहीं हो रही है यह एक गंभीर विषय है।