_देवी जागरण में खूब लगे मां के जयकारे_
कलाकारों ने जागरण में भजन सुनाकर खूब बटोरीं तालियां_
_कानपुर । बर्थडे स्पेशल ग्रुप एंड नव युवक कमेटी द्वारा आयोजित मां अम्बे का विशाल जागरण व देवा मां के भव्य श्रृंगार का आयोजन रायपुरवा गर्ग रोड में बड़ी ही धूमधाम से आयोजित किया गया जागरण का शुभारंभ कमेटी के सदस्यों व शामिल हुए अतिथियों द्वारा पहले विधिवत मां की ज्योत प्रज्वलित की गयी तत्पश्चात गणेश वंदना के साथ पूजन किया गया जहा गुणगानकर्ता *ओम साईं जागरण मंडल साईं म्यूजिकल ग्रुप* द्धारा द्वारा गणपति वन्दना, सरस्वती वन्दना, गुरु वन्दना के बाद, चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है, तेरी जय हो गणेश, चला रुधौली बाजार, बाबा बरम बाबा की शिव महिमा अपार बा, रउरे कृपा से लाइट बा सबके फ्यूचर ब्राइट बा, आदि भजन गाकर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया और सभी गायकों व गायिकाओ ने अपनी सुंदर आवाज में भजन गाकर एक समा बांध दिया कार्यक्रम में गणेश, हनुमान,गौरा पार्वती, मां दुर्गा आदि रूपों में कलाकारों ने झांकी भी निकाली साथ ही कृष्ण सुदामा, मोर नृत्य,फूलों व गुलाल के साथ बृज की होली खेलते समय इन्द्रदेव के आसमान से बिजलियां गिराते हुये झांकियां सजाकर पूरा माहौल भक्तिमय कर दिया। जिसे देखभक्त मंत्र मुक्त हो गए देवी मां की ऐसी झांकी मां श्रृंगार देख भक्तों ने बताया कि मां का जागरण सुनने व इसमें सम्मिलित होने का अवसर केवल उनको ही मिलता है जो मां के दिल के करीब होते हैं सच्चे दिल से उनकी सेवा करते हैं। कार्यक्रम में पहुंचे विधायक अमिताभ बाजपेई , डॉ रोहित सक्सेना, तथा आलोक बाजपेई डीपीएस कॉलेज प्रबंधक ने कहा कि जगत को जनने वाली मां दुर्गा का जागरण जहां भी होता है वहां पर सुख व शांति समृद्धि बनी रहती है । जागरण में विधि विधान के साथ ठीक तारों की छांव में जागरण में तारावती की कथा सुनना अनिवार्य है, रात भर जागने के बाद सूर्योदय से पहले तारा रानी की कथा कहना व सुनना अनिवार्य है तभी जागरण पूर्ण माना जाता इसलिए विधिवत तारा रानी की कथा कहकर माता की भोर पहर मां की आरती करी गयी जिसमें उपस्थित सभी लोगों ने मां की आरती करके सुख व समृद्धि की प्रार्थना करी तत्पश्चात हलवे चने का भोग लगाकर आयोजकों द्वारा 11 कन्याओं का पूजन कर उन्हें उपहार भेंट किए गए इसके बाद सभी को बड़ी-बड़ी प्रसाद बांटा गया जागरण में जोत प्रचलित करने के बाद विधि विधान से जोत को विसर्जन भी करना होता है इसी के चलते कमेटी के लोगों द्वारा एक कन्या को बुलाकर ज्योत विसर्जित कराई गई उसके बाद कमेटी के लोगों ने मां की ज्योत को सर में रखकर अपने-अपने क्षेत्र व घरों में दिखाकर सुख व शांति के लिए दुआ मांगी कार्यक्रम आयोजक ने बताया कि 29 अक्टूबर 2023 रविवार को विशाल भण्डारे का आयोजन भी किया गया है जिसमें सभी लोग सम्मिलित होकर प्रसाद को ग्रहण करके अपने जीवन को सफल बनाएं । कार्यक्रम आयोजक में अंकित सैनी ,विशाल सैनी ,मोनू सिंह, अमरदीप, मनोज सैनी, आदित्य सैनी मन्नू सिंह उत्तम कश्यप रोहित कश्यप मंटू सैनी मोहन जायसवाल हर्ष पांडे दीपू वर्मा मोहित वर्मा रवि पटेल व्योम सिंह करन प्रशॉद आशीष वर्मा कामिल अंसारी महेंद्र गुप्ता, स्वप्निल तिवारी पंकज अवस्थी, अनिल वर्मा मनीष वर्मा कई समाजसेवी विधायक ,पार्षद ,पत्रकार ,वकील अन्य लोग मौजूद रहे।_
*_क्या होता है देवी जागरण मे_*
_जागरण माता की चौकी लगाई जाती है, जिसमें माता रानी का दरबार फूलों द्वारा सजाया जाता है. जागरण के दौरान लोग रात में जाग कर माता के भजन गाते हैं. जब हम दरबार में या जागरण में जाते हैं तो एक अलग ही प्रकार की सकारात्मक ऊर्जा की अनुभूति होती है.जागरण में कन्या को देवी स्वरुप बनाकर झांकी लगाई जाती है, किसी को शेर और किस को असुर या दानव बनाया जाता है. जागरण में नाटक का मंचन होता है. नवरात्र में भजन कीर्तन,जागरण का आयोजन करना शुभ माना जाता हैं. भक्तों से प्रसन्न होकर उन्हें मन चाहा वर देती हैं एवं नकारात्मक उर्जा से छुटकारा भी दिलाती हैं_
*_बर्थडे स्पेशल ग्रुप कानपुर_*
_बर्थडे स्पेशल ग्रुप कानपुर कमेटी की वैसे तो बहुत खूबियां है लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि जब करोनाकाल था जिसमें लोग एक दूसरे से बचते नजर आ रहे थे उसे समय बर्थडे स्पेशल ग्रुप ने हर उसे व्यक्ति के केक काटे थे जिन्हें लोग नजर अंदाज कर रहे थे इनकी एक खूबी और भी है यह सभी के सुख-दुख में खड़े रहते हैं ग्रुप के संस्थापक विशाल सैनी से हर वर्ग के लोग जुड़े हैं जो पत्रकार वकील समाजसेवी भी हैं हर संभव लोगों की मदद करने का प्रयास करते हैं और प्यार बांटने के लिए तत्पर रहते हैं।_