पेंशन की समस्या के समाधान के लिए इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने दिव्यांजनों का कैम्प लगाकर एनपीसीआई खाता खोला

बैंक नहीं कर रहे थे पेंशनरों की एनपीसीआई

5 मार्च को विष्णुपुरी में लगेगा कैम्प

कानपुर। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग व राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के संयुक्त तत्वाधान में आज दिव्यांगजनों के पेंशन, रोजगार के लिए ऋण आदि समस्याओं के समाधान के लिए कैंप का आयोजन बर्रा 8 सब्जी मण्डी में आयोजित किया गया। कैंप में जिन दिव्यांगजनों की पेंशन एनपीसीआई ना होने के कारण उनके खातों में नहीं पहुंच पाई है। उनके लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा कैम्प स्थल पर खाता खोला गया। कैम्प स्थल पर कृतिम अंग उपकरण के फॉर्म भी भरे गए । रोजगार के लिए ऋण की जानकारी दिव्यांगजनों को दी गई।
आज के कैम्प में इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक के कर्मचारी मौजूद रहकर दिव्यांगजनों का एनपीसीआई खाता खोला ।
राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि 5 मार्च को 3/223 विष्णुपुरी निकट गुरुद्वारा नवाबगंज में कैम्प लगेगा। जिन दिव्यांगजनों की पेंशन रूकी है वो कैंप में आकर के अपना नया खाता खुलवा ले जिससे उनके खाते में पेंशन भिजवाने की व्यवस्था की जा सके। वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि दिव्यांगजन अपनी किसी भी समस्या के समाधान के लिए किसी दिन सुबह 9 से 12 बजे तक शास्त्री नगर बड़ा सेन्ट्रल पार्क बगिया गेट नंबर 4 के अंदर संपर्क कर सकते हैं
आज के कैंप में राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार अल्पना कुमारी, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के गोविन्द कुमार, गोविन्द मिश्रा आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद