नियुक्त चालीस हज़ार शिक्षकों के लिए एम एल ए राहुल सोनकर पुरानी पेंशन की माँग

कानपुर विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के शिक्षकों ने पूर्व विज्ञापन पर चयनित शिक्षकों के लिए पुरानी पेंशन की माँग पर बिल्हौर विधानसभा के भाजपा विधायक राहुल सोनकर से संपर्क कर उन्हें इस प्रकरण पर आ रही समस्या से अवगत कराया उन्होंने इस प्रकरण पूर्ण सहयोग की बात कही तथा शिक्षकों के आग्रह पर बिल्हौर विधानसभा के भाजपा विधायक माननीय राहुल सोनकर ने कानपुर उन्नाव खंड स्नातक क्षेत्र के एमएलसी अरूण पाठक से फोन पर वार्ता की और तत्पश्चात शीघ्र ही अपर प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार से मुलाक़ात कर इस प्रकरण को हल करने पर सहमति जतायी इस अवसर पर 28/03/2005 के पूर्व विज्ञापित पदों पर चयनित शिक्षकों/ कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने संबंधी शासनादेश के अनुपालन में आ रही बेसिक शिक्षा विभाग की बाधाओं को दूर करने के लिए सहयोग की माँग की प्रदेश उपाध्यक्ष अभय मिश्र ने कहा कि विशिष्ट बीटीसी 2004 के तहत के शिक्षकों का चयन 2004 की विज्ञप्ति के आधार पर हुआ था जिसके द्वारा प्रशिक्षण के उपरांत 40, हज़ार शिक्षकों की उत्तर प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के पदों पर नियुक्ति का प्रावधान था परंतु विगत कई दिनों से विभागीय कारणों से पुरानी पेंशन की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही है लखनऊ में बैठे कई विभागीय अधिकारियों का कहना है कि उनका नियुक्ति का विज्ञापन नियुक्ति का विज्ञापन ना होकर प्रशिक्षण का विज्ञापन था इसके अलावा सर्वोच्च न्यायालय ने भी इस संबंध में अपने निर्णय में स्पष्ट किया था कि इस प्रक्रिया के तहत चयनित शिक्षकों के संबंध में पुरानी पेंशन के बारे में निर्णय सरकार के द्वारा लिया जा सकता है | इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अभय मिश्र, प्रदेश संयुक्त मंत्री डॉक्टर आशीष कुमार दीक्षित , जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर प्रगति रघु सक्सेना ,प्रदीप कुमार शर्मा,अजय कुमार कोरथा,मनोज कश्यप ,ज्ञान प्रकाश मिश्रा,पशुपति भूषण सुधा गुप्ता,प्रदीप कुमार सिंह,मधु बाला निगम,अंजू सिंह, इत्यादि उपस्थित रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद