यज्ञसैनी हलवाई वैश्य कल्याण परिषद के विवाह सम्मेलन में 61 कन्याओं का हुआ विवाह

कानपुर
यज्ञसैनी हलवाई वैश्य कल्याण परिषद के सम्मेलन में 61 कन्याओं के सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा प्रदेश अध्यक्ष कुंवर मनोज भदौरिया शामिल हुए उन्होंने नवविवाहित जोडों को अपना आर्शीवाद देते हुए उनको गृहस्थी का सामान अर्पित किया। समिति के संयोजक मनोज गुप्ता ने बताया कि समिति द्वारा यह 28 वां कार्यक्रम किया जा रहा है। कुलदीप गुप्ता ने बताया कि समिति द्वारा अभी तक 5091 बहनों की शादियां करायी जा चुकी है। समिति द्वारा जोडों को कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ विशेष रुप से जागरुकता बढ़ाने के लिए सभी नवदंपत्तियों को शपथ दिलायी गयी। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा प्रदेश अध्यक्ष कुं मनोज सिंह भदौरिया ने कहा कि ऐसे आयोजन नित्य प्रति होते रहना चाहिए उन्होंने आयोजकों को सफल आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनो में वह तन मन धन से समर्पित है। नव दंपतियों को आशीर्वाद देते हुए प्रदेश अध्यक्ष कुं मनोज भदौरिया ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समिति के द्वारा आयोजित विवाह सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष मनोज भदौरिया को 51 किलो की माला पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। समारोह में विशाल संग रजनी गुप्ता, संदीप संग रचना, सचिन संग रागिनी विशाल संग आकांक्षा नीलेश संग सृष्टि ने सात फेरे लेते हुए साथ जीने मरने की कसमें खायी। इस अवसर पर कुलदीप गुप्ता पंकज राजावत प्रियांशु ठाकुर नितिन चतुर्वेदी कमलेश गुप्ता सारिका गुप्ता शैल गुप्ता रीता गुप्ता रिचा गुप्ता शालिनी विनोद गुप्ता नीलेश गुप्ता आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद