ग़रीब नवाज़ 14 वाँ इजलास जश्ने ग़रीब नवाज़

कानपुर ।आल इंडिया गरीब नवाज काउंसिल के ज़ेरे एहतिमाम ग़रीब नवाज़ हफ्ता का 14 वाँ इजलास जश्ने ग़रीब नवाज़ बमुक़ाम सनिगवां रोड कोरियां में मौलाना महमूद हस्सान अख्तर अलीमी की निगरानी में आयोजित हुआ जिस में हज़रत मौलाना मोहम्मद हाशिम अशरफी राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इंडिया ग़रीब नवाज़ काउंसिल ने ख्वाजा गरीब नवाज की सीरत अपनाने का संदेश दिया और मौलाना फतेह मोहम्मद कादरी ने गरीब नवाज़ की खिदमत पर खिताब किया जिस में तिलावत कारी मो.अरशद अशरफी ने और संचालन नियाज़ अहमद अशरफी ने किया और नातें हाजी सैयद खुर्शीद आलम,कारी मो.अहमद अशरफी,हसन शिबली ने पढ़ीं इस अवसर पर हाफिज मुश्ताक अशरफी,सगीर अहमद,खलील अहमद,अब्दुल हमीद,मो.इस्माइल,मो.रिजवान,बशीर अहमद,जमाल, कमाल ,बबलू,साबिर अली,अफसर अली,शमीम ,रेहान आदि उपस्थित थे
उधर अशरफ मस्जिद अशरफ नगर में गरीब नवाज हफ्ते का 13वां इजलास जश्ने गरीब नवाज व हलका ए ज़िक्र काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद हाशिम अशरफी इमाम ईदगाह गद्दीयाना की सरपरस्ती में आयोजित हुआ जिसमें मौलाना फतेह मोहम्मद कादरी ने ख्वाजा गरीब नवाज की खिदमत पर शानदार किताब किया जश्न की शुरुआत तिलावते कुरआन ए पाक से हजरत मौलाना मोहम्मद कलीम कादरी ने किया और नात व मनकबत हाफ़िज़ मिनहाजुद्दीन कादरी व हाफिज मोहम्मद अरशद अरशफी ने पड़ी हलका ए ज़िक्र किया गया सलातो सलाम और मुल्क में तरक्की , खुशहाली की दुआ के साथ जलसा खत्म हुआ इस अवसर पर प्रमुख रूप से मोहम्मद शमशाद गाजी ,हाजी अब्दुल मुईद, अब्दुल हकीम चमन सलमान कासिम चांद आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद