पटना साहिब से आए हुए जत्थे का स्वागत एवं सम्मान समारोह

कानपुर, भगत नामदेव मे जथेदार बाबा सतनाम सिंह अनंदपुर सहाब (पंजाब) वाले अपने 18 गडियों के साथ लगभग 350 संगत जो पिछले दिनो गुरु गोविन्द सिंह के जन्म स्थान सचखंड पटना साहब में गुरुपर्व कर वापस अपने गृह स्थान अनंदपुर वापसी में गुरुद्वारा बाबा नामदेव मे दर्शनों के लिए आये कीर्तनी सतसंग देवेन्द्र सिंह मेरठवाले द्वारा कथा व कीर्तन द्वारा संगतो को गुरु की वाणी सिद्धान्तों से अवगत कराया गया व आयी हुई संगत में चाये नाश्ता व लंगर प्रसादा छक (ग्रहण कर) वापसी इटावा,आगरा होते हुए पंजाब के लिए प्रस्थान किया। आज के गुरुमत समागम में विशेष रूप से अजय कपूर पूर्व विधायक बाबा के व संगतो के दर्शन के लिये दरबार साहब में मत्था टेकने आये व कमिटि द्वारा व बाबा द्वारा सरोपा सम्मान प्रतीक चिन्ह दिया गया। विशेष रूप से आयी हुई संतो का सरोपा सम्मान व धन्यवाद किया गया। गुरुद्वारा चन्द्र के त्रिलोचन सिंह, आशोक शिव गुरुद्वारा दुख निवारण के रिविन्दर सिंह रिंकू, नवीन अरोडा और भाई हरविन्दर पाल सिंह, सतनाम सिंह सूरी व उनके साथियो द्वारा बाबा के सेवा द्वारों का सम्मान किया गया। यह जथ्था हर साल गुरू गोविन्द सिंह जी के जन्म स्थान पर जाकर सेवा करता है। गुरुद्वारा बाबा नामदेव समिति के चरणजीत सिंह, गुरुदीप सहगल,अशोक अरोडा, चन्द्र अशरानी,हरदयाल सिंह, रजिन्दर काके, गुरुबक सिंह, जोगिन्दर सिंह संगतो की सेवा करते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद