कानपुर भारतीय दलित पैंथर के बैनर तले समाजिक संगठनों ने तथा तमाम अम्बेडकर अनुयाइयों ने भारत के ग्रह मंत्री अमित शाह के द्वारा संबिधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर जी के ऊपर अपमान जनक भाषण देने के विरोध में सिविल लाइन स्थित कौशिक पार्क में धरना दिया तथा पैंथर धनीराम बौद्ध के नेतृत्व में पैदल मार्च करते हुए जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन दिया है। इस मौके पर धनीराम बौद्ध ने कहा कि बाबासाहेब के अपमान को बर्दाश्त नही किया जायेगा अगर अमित शाह को माफी मांगनी चाहिए और अमित शाह के ऊपर भारत सरकार को कडी से कडी कार्रवाई करनी चाहिए अगर माफी नही मांगी तो बहुजन समाज ही नही पूरे देश की जनता सडकों पर उतरकर आंदोलन करेगी क्योंकि बाबासाहेब ने पूरे देश के उद्धार के लिए काम किया है। इस धरने में उपस्थित बबली गौतम (प्रदेश सचिव) ने कहा कि अमित शाह कहते हैं कि अंबेडकर का नाम की जगह भगवान का नाम लिया होता तो सात पीढ़ी को स्वर्ग मिल जाता मैं पूछना चाहती हूं कि अमित शाह जी के पुरखे कौन से वाले स्वर्ग में रह रहे हैं आगे बबली गौतम ने कहा कि ये मनुवादी सरकारें हमेशा बाबासाहेब का अपमान करती रहती है यही लोग गंदी मानसिकता के तहत बाबासाहेब की प्रतिमा खंडित करवाने का काम करते हैं इन मनुवादियों को ये बात अच्छे से समझनी चाहिए कि बाबासाहेब केवल दलितों के ही मसीहा नहीं बल्कि संपूर्ण देश के निर्माता हैं । अब बाबासाहेब पर अपमान करने वालों की खैर नहीं अमित शाह ने अगर मांफी नहीं मांगी तो सभी देश के लोग बाबासाहेब के सम्मान मे आंदोलन करेंगें हम उन 131 सुरक्षित सांसदों से अनुरोध करती हूं कि बाबासाहेब ने बहुजन के हितों के लिए संसद से स्तीफा दे दिया था अब आप लोग बाबासाहेब के सम्मान के लिए स्तीफा दो । बाबासाहेब की बिचारधारा समता, स्वतंत्रता, न्याय, बंधुत्व की रही है और इसके बिना देश आगे नही बढ सकता है।
इस मौके पर रफीक सिद्दिकी, जीतू कैथल, राजेश कश्यप, चंदन निशाद, पास्टर जितेंद्र सिंह,सैमुअल सिंह, राहुल देव यादव, जे आर बौद्ध, राकेश राव, एड विजय सागर ,नवीन चंद्र गौतम, एड आकाश बादल ,विनीत कुमार, प्रशांत गौतम, राम सजीवन, शिव प्रसाद बौद्ध, विनय सेन, रमेश चंद्र बौद्धाचार, महावीर गौतम, उमेश पैंथर, अजय वर्मा, राज बहादुर, प्रकाश हजारिया, बलराम सिंह, अतर सिंह हरिओम खन्ना राहुल गंगोली, शनि पासवान, विनोद पाल, कुलदीप
सिंह, राजभान सिंह कुशवाह, अमर पाल गौतम, जयनारायण कुरील सुभाष साहू, अरुण कुशवाह, सतीश चंद्र, संतोष सोनकर, राजेश गौतम, तेज प्रताप अंबेडकर, शिवम गौतम,अखलेश राजवंत, चंदशेखर वाल्मीक ,अर्चना बौद्ध ,फूलमती, उर्मिला राजपूत , मनोरमा गौतम ,बबली गौतम आदि के साथ- साथ सैंकडों लोग उपस्थित रहे।
बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर जी के सम्मान में विशाल धरना कर दिया ज्ञापन:बबली गौतम
