21 दिसम्बर व 22 दिसम्बर तेग बहादुर साहब की शहीदी के शताब्दी 350 साला दिवस कार्यक्रम होगा आयोजन

कानपुर, गुरुद्वारा बाबा नामदेव समिति द्वारा आने वाले गुरू तेग बहादुर साहब की शहीदी के शताब्दी 350 साला दिवस को समर्पित कार्यक्रम”सफरे सिमरन से शहादते तक” पूरे साल विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।आने वाली 21 दिसम्बर व 22 दिसम्बर को गुरुगोविन्द सिंह के लख्ते जिगर 4 साहबजादों माता गुजर कौर को व अनेक सिंह शहीदों को समर्पित सुखनवर पंजाब के कलाकारों द्वारा साहबजादों की शहादत को समर्पित रंगमच, साउन्ड, सजीव प्रस्तुती से ओतप्रोत 21 दिसम्बर दिन शनिवार सांयकाल 6 बजे से सरस्वती शिशु मन्दिर गोविन्द नगर व 22 दिसम्बर दिन रविवार को,गुरूतेग बहादुर,भाई मतीदास,भाई दयाला,भाई सतीदास की शहादत को समर्पित रंगमच, साउन्ड, सजीव प्रस्तुती से ओतप्रोत कार्यक्रम केशव भवन अफीम कोठी,जूही पुल में सांयकाल 6:00 बजे से आयोजित है। विशेष रूप से सहसेवक संघ कानपुर प्रान्त जो पिछले कई वर्षों से गुरूतेग बहादुर जी की शहीदी को समर्पित कार्यक्रम करता चला आ रहा है पूरे सहयोग द्वारा इस कार्यक्रम को कराया जा रहा है।इस कार्यक्रम में मन्दिर,मठ,गुरुद्वारा कमेटियों व अनेक सभा सोसाइटियों को आमंत्रित कर गुरू घर की खुशियाँ प्राप्त करने का उपराला किया गया। विशेष रूप से सरदार नीतू सिंह अमरजीत सिंह पम्मी हरविंदर सिंह लॉर्ड मनप्रीत सिंह परमजीत सिंह हनी भाटिया हरविंदर सिंह छोटू आदि लोग रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद