01 जनवरी को होगा ट्रैक्टर एजेंसी का भी उद्घाटन प्रचार वाहन को शिवमंगल सिंह ने दिखाई हरी झंडी

*दिनांक-* 19 दिसंबर 2024

MRF एजेंसी महादेव एंड संस टायर्स रसूलाबाद की 9वीं वर्षगांठ 01 जनवरी को होगा ट्रैक्टर एजेंसी का भी उद्घाटन प्रचार वाहन को शिवमंगल सिंह ने दिखाई हरी झंडी

*👉महादेव एंड संस टायर्स MRF एजेंसी रसूलाबाद की 9वीं वर्षगांठ 01 जनवरी 2025 पर ट्रैक्टर खरीद बिक्री एजेंसी का भी होगा भव्य उद्घाटन

*👉रसूलाबाद कानपुर देहात क्षेत्र में लोकल दुकानों पर बिक रहे हैं नकली टायर-ट्यूब MRF एजेंसी ने पुलिस में शिकायत के साथ शुरु किया जागरुकता अभियान*

*👉महादेव एंड संस टायर्स एजेंसी रसूलाबाद में 01 जनवरी 2025 को अखंड पाठ व भंडारे के साथ होगा ट्रैक्टर एजेंसी का उद्घाटन सभी क्षेत्रवासी आमंत्रित*

*👉महादेव एंड संस टायर्स MRF एजेंसी रसूलाबाद की 9वीं वर्षगांठ 01 जनवरी को ट्रैक्टर एजेंसी का भी होगा उद्घाटन शिवमंगल सिंह ने प्रचार वाहन को दिखाई हरी झंडी*

कानपुर देहात की नंबर 01 महादेव एंड संस टायर्स MRF एजेंसी जो पिछले 9 वर्ष से कानपुर देहात एवं आसपास के जुड़े जिलों में आम जनता एवं किसानों को मोटर साइकिल से लेकर जे सी बी तक के नये सिर्फ MRF कंपनी के टायर व ट्यूब उपलब्ध करा रही है, जिसकी 9वीं वर्षगांठ 01 जनवरी 2025 को एक नई कानपुर मंडल की इकलौती पुराने ट्रैक्टर खरीद एवं बिक्री के साथ-साथ सभी प्रकार के ट्रैक्टरों की रिपेयरिंग बिना सर्विस चार्ज के करने वाली एजेंसी का भी अखंड पाठ, हवन यज्ञ व विशाल भंडारे के साथ शुभारंभ व उद्घाटन कर रही है, जिसमें ऑपरेशन विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह आईपी सहित देश व प्रदेश की सैकड़ो बड़ी हस्तियां के साथ-साथ 180 गांव की आम जनता शामिल होगी, जिसकी जानकारी एवं आम जनता को आमंत्रित करने के साथ-साथ रसूलाबाद व आसपास के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बिक रहे लोकल एमआरएफ कंपनी के टायर ट्यूब से आम जनता को हो रहे भारी नुकसान से बचाने हेतु 15 दिवसीय जागरूकता अभियान 15 दिसंबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक शुरू किया गया है। जिसके तहत चलने जागरूकता वाहनो को ऑपरेशन विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह आईपी ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुचेता यादव एवं कंपनी के सभी प्रबंधकों एवं प्रमुख लोगों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मीडिया की प्रश्नों का उत्तर देते हुए ऑपरेशन विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह आईपी ने कहा की बड़े ही खुशी एवं गर्व की बात है, कि कानपुर देहात एवं आसपास के क्षेत्र में पिछले 9 वर्ष से कानपुर नगर की दरों पर आम जनता एवं किसानों को नए टायर ट्यूब उपलब्ध करा रही महादेव एंड संस टायर्स अपनी 9वीं वर्षगांठ 01 जनवरी 2025 को मना रही है, साथ लोकल दुकानदारों द्वारा बेचे जा रहे नकली टायर ट्यूब की जहां आम जनता को जानकारी देकर बचाने का प्रयास कर रही है, वहीं नकली टायर ट्यूब बेचने वालों पर कार्रवाई हेतु कंपनी के लोगों ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद