एक शाम राजा यीशु के नाम” का भव्य आयोजन

कानपुर, विगत वर्षों की भांति इस वर्ष श्री पर्च आफ, हाशर इण्डिया किदवई नगर के द्वारा “रुह बच्चू सिंह प्रेयर हाल” किदवई नगर में फ्रीस्ट जन्मोत्सव, “एक शाम राजा यीशु के नाम” का भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम आ आरम्भ पास्टर जितेन्द्र सिंह की प्रार्थना के द्वारा हुआ। मुख्य वक्ता ब्रदर संयुहल सिंह द्वारा प्रभु चीहा के जन्य का उद्देश बाइबल की अमृतवाणी द्वारा दिया गया।कार्यक्रम में बदर रोहित साइलस एवं बहन दीक्षा साइलस के निर्देशन में क्वायर द्वारा सुन्दर गीतों “आया है यीशु आया है” एवं “बेतलेह में चमका सितार हारी यीशु की महिमा गाई गई, एवं बच्चों ड़ारी राजा यीशु के जन्ग का सुन्दर एवं सजीव नाट्य यचन रिया गया। एलिशा एवं केंद्रा ने बाइबल पाठ किया।. ‘सिस्टर वीना साइलस ने बच्चों को सुन्दर उपहारों द्वारा आनन्दित दिया।
सत्रात आमंत्रित लोगों का आधार ब्रदर यशराज साइलए हारा धन्यवाद के साथ दिया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन पास्टर नैौरिस जार्ज द्वारा किया गया।कार्यक्रम में आए समस्त लोगों ने स्वादिष्ट भोजन एवं केक का आनन्द लिया।
कार्यक्रम में बहन हेलिना सिंह, ब्रदर संजय साइलस ब्रदर नवीन फ्रांसिस, बहन जस्सी इत्यादि लोग रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद