इंडिया चर्च ऑफ गॉड कानपुर के द्वारा क्रिसमस के उपलक्ष्य में विशेष क्रिसमस कार्यक्रम का आयोजन

जय जयकार सारे जग का तू बादशाह तेरी हुकूमत है तेरी शान” गीत पर डांस प्रस्तुत किया

कानपुर, न्यू इंडिया चर्च ऑफ गॉड कानपुर के द्वारा क्रिसमस के उपलक्ष्य में विशेष क्रिसमस कार्यक्रम का आयोजन शाम 6:00 बजे से नगर निगम मोती झील लॉन नंबर 3 में किया गया चर्च के सभी परिवार एवं मसीही समाज से बहुत से प्रमुख लोग एवं अन्य धर्मों से भी कई गणमान्य लोग बड़े उत्साह के साथ इस क्रिसमस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए पहुंचे ।क्रिसमस कार्यक्रम की शुरुआत पादरी ए.बी.सिंह और पादरी अनिल गिलवर्ट की प्रार्थना से हुई। कार्यक्रम में आये हुए लोगों का चर्च की क्वायर ने क्रिसमस गीत गाकर ईश्वरों का परमेश्वर है वो दया और प्रेम से भरा हुआ एवं आया मसीह आया मसीह देने खुशियां नयी, इत्यादि अन्य तमाम गीतों को गाकर लोगों की आराधना में अगुवाई की, गीत संगीत का संचालन रोहित जॉन, मनीष जेम्स ने किया।चर्च के छोटे बच्चों ने प्रभु यीशु मसीह के जन्म की घटना को’राजा यीशु जन्मा ‘नाटक के रूप में मंचन किया जिसका संचालन अंकिता जॉन ने किया जिसे देखकर सभी लोग आनंदित हुए। चर्च के गर्लस यूथ के द्वारा “जय जयकार सारे जग का तू बादशाह तेरी हुकूमत है तेरी शान” गीत पर डांस प्रस्तुत किया जिसका संचालन मिस क्षमा सिंह नेहा लायल एवं मधुलिका ने किया बर्च के लीडर्स के द्वारा माफी स्किट को प्रस्तुत किया गया जिसका संचालन पादरी रवि कुमार ने किया जिसमें पादरी हैरी सिंह, पादरी बृजेश कुमार, पादरी राकेश मसीह, भाई सुनील कुमार, संजीव, आयुष, सुमित मसीह इत्यादि लोग थे। कार्यक्रमों को देखकर सभी लोग प्रभु यीशु मसीह की महिमा करने लगे। साथ ही पादरी जितेन्द्र कुमार के द्वारा चर्च के यूथ लड़कों ने डांस प्रस्तुत किया जिसमें अंकित, आकाश, जतिन आयुष इत्यादि बच्चों ने भाग लियाया विशेष कार्यक्रम में कव्वाली की प्रस्तुति ने सब का मन मोह लिया कव्वाली “आंखों से तू बुराई का पर्दा हटा के देख जिसका संचालन डॉरर्थी दास ने किया और संगीत इमैनुएल लाल ओर डेविड ने दिया कव्वाली को गाने में पूजा सिंह, कंचन सिंह, करिश्मा, कोमल सोनू, दिव्या मसीह, ज्योती पॉल, इत्यादि लोग थे। विशेष गीतों को मोना पॉल, रोहित जॉन ने गया।चर्च के प्रमुख पादरी- पादरी जितेंद्र सिंह (महासचिव) पास्टर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने आए हुए लोगों को पवित्र बाइबल से यह संदेश दिया कि प्रभु यीशु मसीह ने पाप में फंसी हुई सारी मानवता को बचाने के लिए इस संसार में जन्म लिया ताकि हम सब अपने पापों से छूट कर परमेश्वर के उद्धार को प्राप्त कर सकें।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पादरी जितेंद्र सिंह, यशराज साइलस, मिसेज हेलिना सिंह, पादरी सैमुएल सिंह, पादरी अनिल गिलबर्ट, पादरी ए बी सिंह पादरी संजय आल्विन, पादरी रवि कुमार, पादरी राकेश मैसी पादरी इंद्र कुमार दास, पादरी पारसनाथ, पादरी हैरी सिंह, पादरी सैमसन मसीह, पादरी भीम सिंह, भाई विजय श्रीवास्तव, भाई मुकेश कुमार 4 शहर के विभिन्न चर्चा के पादरी एवं तमाम गणमान्य लोग, मौजूद थे सभी ने मिलकर प्रभु यीशु के जन्म दिन की खुशियों को मनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद