कानपुर, माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट), कानपुर नगर का वार्षिक जनपदीय निर्वाचन 2024-25 एवं जिला कार्यकारिणी का गठन आज दिनांक 15 दिसंबर 2024 को निर्वाचन अधिकारी लालाराम दुबे (सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी, जिला अध्यक्ष, फरुखाबाद) की देखरेख में आर्य कन्या इंटर कॉलेज, गोविंद नगर, कानपुर नगर में सम्पन्न हुआ, जिसमें जिला अध्यक्ष व जिला मंत्री पद पर क्रमशः राकेश तिवारी व अनिल सचान लगातार छठवीं बार निर्विरोध निर्वाचित हुए | कोषाध्यक्ष व ऑडिटर पद पर क्रमशः मनीष मिश्र व रामकुमार निर्विरोध दूसरी बार निर्वाचित हुए | 6 जिला उपाध्यक्ष सीमा मल्होत्रा, ज्ञानेंद्र कुमार, राजकिशोर शर्मा, अनुराग मिश्रा, रामपाल साहू, रमेश चंद्र त्रिपाठी, 6 संयुक्त मंत्री श्वेता गुप्ता,मो आजम खाँ,चन्द्रजीत यादव, अतुल तिवारी, आनंद प्रकाश, देवर्षि वाजपेई निर्विरोध निर्वाचित हुए, इसके बाद नवनिर्वाचित जिला कार्यकारिणी की भी घोषणा की गई |
प्रदेशीय उपाध्यक्ष हेमराज सिंह गौर ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी को अग्रिम दायित्वों के सफलता पूर्वक निर्वहन के लिए शुभकामनाएं देते हुए शिक्षक हितों के लिए सदैव संघर्ष के लिए तत्पर रहने का आशीर्वाद दिया!