कानपुर, विधिक प्रकोष्ठ, आम आदमी पार्टी, कानपुर नगर रेलवे लाइन पटरी बीमा स्थल के पीछे बस्ती सर्वोदय नगर नियर टयूलिप हॉस्पिटल काकादेव कानपुर नगर में निशुल्क : विधिक सहायता एवं जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया साथ ही आम आदमी पार्टी सदस्यता अभियान का भी आयोजन किया गया, उक्त अयोजन को सफल बनाने में आम आदमी पार्टी के नगर प्रभारी अशुतोष सेंगर अध्यक्ष अनुज शुक्ला जी के मार्गदर्शन में विधिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एडवोकेट सुधीर कुमार शर्मा,देवेश शुक्ला अश्वनी कुमार, चकित,आशीष कुमार जैन,विनोद यादव नवनीत यादव,राजू शर्मा उपस्थित रहे!