अधिवक्ताओं को आयुष्मान योजना से जुड़वाने का करेंगे प्रयास सुरेंद्र मैथानी

विधायक मैथानी का अधिवक्ताओं ने किया स्वागत

आज अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति एवं अधिवक्ता एकता संगठन के सदस्यों ने विधायक सुरेंद्र मैथानी का अंगवस्त्र पटका और माला पहना कर स्वागत किया।
अधिवक्ताओं ने कहा कि आपने हम अधिवक्ताओं की सुरक्षा जीवन रक्षा और संपत्ति रक्षा तथा अधिवक्ताओं के विरुद्ध लिखी जा रही है फर्जी रिपोर्टों से बचाव हेतु अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम को शीघ्र लागू किए जाने की बात मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के समक्ष कानपुर के दर्शनपुरवा में रखी थी
उसी का परिणाम है कि हमारे अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम के लागू किए जाने पर त्वरित कार्रवाई शुरू हुई और संरक्षण अधिनियम के प्रारूप को राज्य विधि आयोग भेज दिया गया । जिसकी सूचना शासन के न्याय विभाग के विशेष सचिव ने संघर्ष समिति संयोजक पं रवीन्द्र शर्मा पूर्व अध्यक्ष लॉयर्स एसोसिएशन को पत्र भेज कर दी ।हमे विश्वास है कि अब शीघ्र हमारा अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू होगा।
सुरेंद्र मैथानी ने पत्र देखकर कहा कि हमारी सरकार अधिवक्ताओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है अधिनियम का प्रारूप विधि आयोग पहुंच गया है और जो भी औपचारिकताएं होगी उनको जल्द पूरा करा अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम को शीघ्र लागू कराने का प्रयास करूंगा। मैथानी ने यह भी बताया कि अधिवक्ताओं की चिकित्सा हेतु अधिवक्ताओं को आयुष्मान योजना से जोड़े जाने को मैंने विधानसभा में याचिका लगाई थी सोमवार से विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है जिसमे हमारा प्रयास होगा कि अधिवक्ताओं को आयुष्मान योजना से जोड़ दिया जाए। जिसपर अधिवक्ताओं ने पुनः आभार व्यक्त किया।
स्वागत करने वालों में पंडित रवीन्द्र शर्मा प्रशांत शुक्ला अतुल सिंह आशीष गुप्ता संजीव कपूर नीरज निषाद राकेश सिद्धार्थ प्रणवीर सिंह दिगम्बर निषाद रुखसार अहमद श्रवण निषाद आदि रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद