महानगर की पहचान पान मसाला को समाप्त करने की साज़िश:ज्ञानेश मिश्र

कानपुर, स्टेट जी एस टी कार्यालय लखनपुर मे महानगर की पहचान पान मसाला को समाप्त करने की साज़िश,कानपुर मे स्टेट जी एस टी द्वारा पान मसाला उद्योग के बाहर पिछले कई दिनों से लगातार अधिकारियो द्वारा जाँच करने से उससे जुड़े कारोबार के प्रभावित होने व लोहा उद्यमियों को भी परेशान करने से प्रभावित होते कारोबार और अन्य समस्याओ को लेकर पान मसाला व लोहा से जुड़े व्यापारियो उद्यमियों और महानगर के व्यापारियों के साथ विभाग के गेट पर प्रदर्शन करते हुए नारेबाज़ी की और फिर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन अपर आयुक्त ग्रेड 1 आर एस विद्यार्थी ने बाहर आकर लिया और ज्ञापन को शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया!भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र के नेतृत्व मे महानगर अध्यक्ष गुरुज़िन्दर सिंह, महानगर वरिष्ठ महामंत्री मनीष गुप्ता सलोने, प्रदेश मंत्री रोशन गुप्ता, महानगर महामंत्री महेश सोनी व महानगर कोषाध्यक्ष विजय गुप्ता गोरे आदि पदाधिकारी स्टेट जी एस टी कार्यालय लखनपुर मे महानगर की पहचान पान मसाला को समाप्त करने की साज़िश, कानपुर मे स्टेट जी एस टी द्वारा पान मसाला उद्योग के बाहर पिछले कई दिनों से लगातार अधिकारियो द्वारा जाँच करने से उससे जुड़े कारोबार के प्रभावित होने व लोहा उद्यमियों को भी परेशान करने से प्रभावित होते कारोबार और अन्य समस्याओ को लेकर पान मसाला व लोहा से जुड़े व्यापारियो उद्यमियों और महानगर के व्यापारियों के साथ विभाग के गेट पर प्रदर्शन करते हुए नारेबाज़ी की और फिर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन अपर आयुक्त ग्रेड 1 आर एस विद्यार्थी ने बाहर आकर लिया और उन्होने ज्ञापन को शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया |भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ने कहा कि कि कानपुर मे स्टेट जी एस टी विभाग द्वारा प्रत्येक पान मसाला उद्योग के बाहर पिछले कई दिनों से लगातार अधिकारियो द्वारा जाँच की जा रही है जिस वज़ह से उससे जुडा कारोबार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है और यह जी एस टी के नियमावली के तहत भी नहीं है व इज़ ऑफ़ डुइंग बिजनेस की अवधारणा के भी विपरीत है,यहाँ तक कि इन पान मसाला इकाइयों ने कानपुर ही नहीं उप्र को छोड़कर दूसरे प्रदेश मे जाने या इकाई बंद करने का मन बना रही है व इसी तरह लोहा उद्योग से जुड़े उद्यमियों को इधर कुछ दिनों मे समय समय पर उनके फैक्ट्रीयों के बाहर जाकर जाँच करके परेशान किया जा रहा है इससे भी लोहा कारोबार भी प्रभावित हो रहा है |भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष गुरुज़िन्दर सिंह व महानगर वरिष्ठ महामंत्री मनीष गुप्ता सलोने ने कहा कि* पान मसाला के आलावा इसी तरह कानपुर व उप्र के कुछ जिलों मे लोहा उद्योग से जुड़े उद्यमियों व कारोबारियों को परेशान किया जा रहा है इस वजह से भी दूसरे प्रदेश से लोहा व इसके प्रोडक्ट की आवक अर्थात बिक्री बढ़ गई है जबकि कानपुर व यू पी की बिक्री घट गई है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद