कानपुर, कलेक्टरगंज संयुक्त व्यापार मंडल की आमसभा की मंडल के वरिष्ठ अपअध्यक्ष कृपा शंकर त्रिवेदी की अध्यक्षता में हुई महामंत्री संजीव अग्रवाल आम सभा की बैठक का कुशल संचालन किया सर्वप्रथम ईस वंदना के सात बैठक की करवाई प्रारंभ हुई ।मंडल के कोषाध्याय धर्मेंद्र त्रिवेदी ने आय, व्य प्रस्तुत किया जिसे सभी सदस्यों ने समर्थन दे कर से पारित किया महामंत्री द्वारा 5 वर्षों का संगठन के द्वारा किए गए कार्यों की भी विस्तृत रूप से चर्चा हुई साथी आगामी चुनाव के लिए कानपुर उद्योग व्यापार मंडल के दिशा निर्देश पर चुनाव कराने की घोषणा की गई जिसमें चुनाव अधिकारी सरताज अहमद महामंत्री नवीन मार्केट एसोसिएशन मुख्य चुनाव अधिकारी सहायक चुनाव अधिकारी कानपुर बारदाना व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता, लाल बंगला उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील गुप्ता के नेतृत्व में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे।साथ ही साथ मंडल में एक निर्णय और लिया गया कि स्थानीय दूसरे व्यापार मंडल का सदस्य यदि वहां पदाधिकारी है तो यहां चुनाव नहीं लड़ सकता है केवल उसकी सदस्यता का ही अधिकार रहेगा और अपने मत का प्रयोग कर सकता है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कृपा शंकर त्रिवेदी ने बताया कि चुनाव अधिकारी द्वारा 16 दिसंबर 2024 को चुनाव का शुभारंभ होगा कार्यालय का उद्घाटन मंडल के संरक्षक अनिल बाजपेई द्वारा किया जाएगा। आज की आमसभा में प्रमुख रूप से संजीव अग्रवाल, धर्मेंद्र त्रिवेदी, कृपाशंकर त्रिवेदी, संजय राठौर, मयंक यादव, पवन गुप्ता, आशीष गुप्ता, दिनेश गुप्ता, सुरेश गुप्ता, सौरभ त्रिवेदी, दीपक जायसवाल, पंकज गुप्ता पप्पू, निखिल गुप्तारोशन गुप्ता, शरद गुप्ता टोनी, सतीश चंद्र गुप्ता किशन राठौड़ तमाम व्यापारी उपस्थित रहे।