कानपुर,दादा देवीदत्त अग्निहोत्री के 31वें निर्वाण दिवस पर स्थानीय दादा देवी दत्त अग्निहोत्री जच्चा बच्चा चिकित्सालय चन्द्रिका देवी मन्दिर चौराहा, काल्पी रोड पर स्मृति-सभा और विचार गोष्टी का आयोजन किया गया |देश के मौजूदा हालात, संविधान और लोकतंत्र की रक्षा जैसे विषयों पर केन्द्रित गोष्ठी में दादा देवी दत्त की स्वतन्त्रता संग्राम में भूमिका के साथ ही आजाद भारत में आचार्य नरेंद्र देव और डॉ• राम मनोहर लोहिया के साथ आन्दोलनों और कानपुर के किए गए मजदूर आन्दोलन में उनकी भूमिका के चलते पूर्व प्रधानमंत्री चंद्र शेखर उन्हें अपना आदर्श मानते थे |
गांधीवादी सुरेश गुप्ता ने पंडित देवी दत्त अग्निहोत्री जी के नाम से देवनगर सड़क का नाम किया जाए और उनकी प्रतिमा चंद्रिका देवी अस्पताल में लगाई जाए जो उनके नाम से ही बनाया गया है कार्यक्रम में पूर्व पार्षद गोविन्द नारायण ने कहा कि ‘मुझे गर्व है कि इस चिकित्सालय को दादा जी के नाम पर रखे जाने का प्रस्ताव उनके द्वारा रखा गया जिसे तत्कालीन पार्षदों द्वारा समर्थन किया गया जिसमें शंकर दत्त मिश्र, सीता राम दीक्षित, आनंद श्रीवास्तव, तथा तत्कालीन नगर प्रमुख श्री प्रकाश जायसवाल ने अनुमोदित किया था
कार्यक्रम में क्रांतीकारी डॉ गया प्रसाद कटियार के पुत्र श्री क्रांती कुमार कटियार, वरिष्ठ अधिवक्ता कौशल किशोर शर्मा, सामाजिक कार्यकर्त्ता निन्नी पाण्डेय आदि ने अपने विचार रखते हुए कहा कि स्वतन्त्रता संग्राम के योद्धाओं के त्याग और बलिदान को हमें सुदैव स्मरण में रखना चाहिए |