कानपुर, द्वितीय इंटर स्कूल जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप में ताइक्वांडो अकैडमी आफ कानपुर के बच्चों ने जीता गोल्ड मेडल दिनांक 10 व 11 दिसंबर दिल्ली पब्लिक स्कूल में हुई ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल के क्रेडिट वर्ग में अभिज्ञान भूषण ने मेडल हासिल किया अरनव भूषण ने जूनियर वर्ग में गोल्ड मेडल,पूमसे वर्ग में पीवी ग्रुप मे देव चौरसिया को गोल्ड मेडल दिया गया क्रेडिट वर्ग में अग्रिम त्रिपाठी गौरव तिवारी कंचन तिवारी दिव्यांश मिश्रा को गोल्ड मेडल दिया गया!
इस अवसर पर मदन मिश्रा डायरेक्टर गौरव तिवारी रेफरी दिव्यांशु मिश्रा कंचन तिवारी सत्येंद्र शुक्ला उपस्थित रहे बच्चों को शुभकामनाएं दी व निरुपमा गुप्ता सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की निर्देशिका ने बच्चों को सम्मानित किया!
ताइक्वांडो अकैडमी आफ कानपुर के बच्चों ने जीता गोल्ड मेडल
