सच्चे दोस्त फाउंडेशन सामाजिक संस्था का वार्षिक अधिवेशन हुआ आयोजित

कानपुर। बर्रा बाई पास रोड स्थितसच्चे दोस्त फाउंडेशन साषमाजिक संस्था का आज वार्षिक अधिवेशन आयोजित किया गया।अधिवेशन का उद्घाटन विधान परिषद एमएलसी अरुण पाठक व महंत अरुण चैतन्यपुरी महाराज ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के संस्थापक संयोजक पं अनुराग वाजपेयी ज्योतिर्विद ने की, उन्होंने संस्था के स्थापना वर्ष 2016 से लेकर अभी तक के किए गए सामाजिक व संस्कृतिक कार्यों का विस्तृत वृत्त रखा एवं आए हुए आगंतुकों का स्वागत किया। अतिथियों एवं कार्यसमिति के पदाधिकारियों का परिचय आशीष सिंह कोषाध्यक्ष एवं स्वागत अभिलाष पालीवाल महासचिव ने किया।उद्घाटन सत्र में बोलते हुए एमएलसी अरुण पाठक ने राष्ट्रनिर्माण में युवाओं की भूमिका क्या हो और सामाजिक कार्यों में आगे आकर कैसे हम अपने सपनों का भारत बनाएंगे इस पर अपने विचार रखे। वही महंत अरुण चैतन्यपुरी महाराज ने युवाओं को चरित्रवान, संस्कारवान, बनकर सनातन हिंदू संस्कृति के वाहक बनने पर जोर दिया। उन्होंने भगवत गीता के कर्मयोग के निद्धांतों का उल्लेख करते हुए सनातन धर्म की रक्षा, प्राणी मात्र की सेवा, प्रकृति की सुरक्षा पर अपने धार्मिक विवार रखे।इसके बाद सच्चे दोस्त फाउंडेशन संस्था, की कार्य समिति का चुनाव संपत्र हुआ जिसमें सर्वसम्मति से शरद मिश्रा को समिति का अध्यक्ष चुना गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद