कानपुर। 21 नवंबर 2 हजार 24 को डी,पी, एस,कल्याणपुर में एक ऐतिहासिक आयोजन हुआ,,,, जिसमें मुख्य अतिथि श्री गिलौम कारपेंटीयर जो बिल्डर्स इकोल डि इंजीनियर्स फ्रांस के अन्तर्राष्ट्रीय संबंधों के निदेशक है,, और विशेष अतिथि के रूप में प्रोफेसर सउद अफजल आई, आई, टी,खड़गपुर के सिविल इंजीनियर विभाग के प्रमुख है, श्री गिलौम ने भारत तथा फ्रांस के रिश्तों को और सुदृढ़ करने के लिए डी,पी,एस, कल्याणपुर के छात्रों को बिल्डर्स इकोल डि इंजीनियर्स कॉलेज में सीधे प्रवेश देने की प्रक्रिया से अवगत कराया,,,, उन्होंने भारत तथा यहाँ के विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहाँ के छात्र योग्य है,,,, तथा यहाँ की शिक्षा प्रणाली उच्च स्तर की है, विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर रिचा प्रकाश ने मुख्य अतिथि श्री गिलौम को धन्यवाद करते हुए उनके इस सराहनीय कार्य हेतु आभार व्यक्त किया।
डी,पी,एस, मे एक ऐतिहासिक आयोजन हुआ
