लाला मन्नीलाल की स्मृति में ज्ञान भारती बालिका कॉलेज में हुई वाद विवाद प्रतियोगिता

कानपुर । ज्ञान भारती बालिका इण्टर कालेज बिरहाना रोड में आज स्व० लाला मन्नीलाल जी की स्मृति में अन्तर्विद्यालयीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय वैवाहिक कार्यक्रम के भव्य आयोजन का समाज पर प्रभाव पर आधारित था। प्रतियोगिता का शुभारम्भ डा० प्रवीन कटियार चीफ प्राक्टर सी०एस० जे०एम० विश्वविद्यालय द्वारा किया गया। विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की जबकि विद्यालय के प्रबन्धक हरी श्याम गुप्ता ने मुख्य अतिथि व निर्णायक मण्डल के सदस्यों हरि भाऊ खाण्डेकर,राम किशोर बाजपेयी,अवध बिहारी मिश्रा का परिचय कराया। मुख्य अतिथि द्वारा वैवाहिक कार्यक्रम के भय्य आयोजन का समाज पर प्रभाव के दोष एवं गुणों से अवगत करते हुए प्रतिभागी छात्र एवं छात्राओं को उपरोक्त विषय पर पक्ष व विपक्ष में अपने विचार प्रस्तुत करने की बात कही।प्रधानाचार्या श्रीमती नीतू शर्मा तथा प्रबन्ध समिति के सदस्यों ने मुख्य अतिथि व निर्णायक मण्डल के सदस्यों को पुष्पस्तवक भेंट किया । तत्पश्चात निर्णायक मण्डल द्वारा निर्णय की घोषणा की गई। कार्यक्रम में कई विद्यालयों के छात्र,छात्राओं ने पक्ष व विपक्ष में अपने विचार रखे।मुख्य अतिथि द्वारा प्रतिभागी छात्र व छात्राओं को प्रमाण-पत्र एवं प्रथम, अपर्णा सिंह , द्वितीय, पूर्वा सिंह एवं तृतीय अंशिका सिंह ,सात्वना पुरस्कार दिव्योशी पोरवाल प्राप्त छात्र ,छात्राओं को पुरस्कृत किया।इस कार्यक्रम में अनेक विद्यालयों के शिक्षक / शिक्षिकायें तथा प्रवन्धक हरी श्याम गुप्त प्रबन्ध कमेटी के डा० श्याम बाबू गुप्त, धर्म प्रकाश गुप्ता, सुरेश चन्द्र गुप्त आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। प्रतियोगिता के समापन के समय विद्यालय प्राचार्या श्रीमती नीलू शर्मा द्वारा आये हुये छात्र/छात्राओं व उनकी शिक्षिकाओं निर्णायक मण्डल व अन्य आये हुये अतिथियों के प्रति आभार प्रदर्शन करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद