मोटर दुर्घटना प्रतिकर अधिकरणो में न्यायाधीशो के नियुक्ति की मांग

 

 

 

कानपुर, अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समित के नेतृत्व में अधिवक्तागण मोटर दुर्घटना प्रतिकर अधिकरणो में न्यायाधीशों की नियुक्ति को लेकर जनपद न्यायाधीश से मिले। पंडित रवीन्द्र शर्मा पूर्व अध्यक्ष लॉयर्स एसोसिएशन ने बताया कि दुर्घटनाओं से संबंधित वादों के निपटारे हेतु कानपुर में उत्तरी और दक्षिणी दो मोटर दुर्घटना प्रतिकर अधिकरण( न्यायालय) है उत्तरी के पीठासीन अधिकारी 31.7.2024 को सेवानिवृत हो गए और दक्षिणी के पीठासीन अधिकारी का 17.09.2024 को स्थानांतरण हो गया । तबसे दोनो अधिकरण रिक्त है कानपुर में करीब 10000 मोटर दुर्घटना वाद लंबित है जिनकी सुनवाई नही हो पा रही है और 14.9.2024 को नेशनल लोक अदालत में समझौते के आधार पर निर्णीत हुए वादों में और पूर्व में गुणदोष के आधार पर निर्णीत वादों में प्रतिकर धनराशि याची पक्ष को नहीं मिल पा रही है जिससे वादकारियों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य न्यायाधीश उच्च इलाहाबाद से हमारी मांग है कि कानपुर के दोनो अधिकरणों में तत्काल न्यायाधीशों की नियुक्ति कर वादकारियों और हम अधिवक्ताओं को राहत प्रदान करें।जनपद न्यायाधीश ने पत्र प्राप्त कर कहा कि आपका ज्ञापन आवश्यक कार्रवाई हेतु मुख्य न्यायाधीश को भेज दिया जाएगा!प्रमुख रूप से राम नवल कुशवाहा कोषाध्यक्ष बार एसोसिएशन अरविंद दीक्षित पूर्व उपाध्यक्ष बार ओ पी दुबे भानु सिंह संजीव कपूर डी एन पाल जे के साहू अवधेश पांडे राहुल दुबे श्रवण निषाद मो इफ्तिखार के के यादव नीरज निषाद आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद