नवंबर के महीने में क्षेत्रवासी तरस रहे हैं बूंद बूंद पानी के लिए

 

 

कानपुर_वार्ड 87 में सागर पुरी चौराहे में 3 महीने से मोटर टंकी पड़ी है खराब क्षेत्रीय जनता परेशान पेय जल के लिए परेशान आपको बताते चलें महाराजपुर विधानसभा के वार्ड 87 के सागरपुरी चौराहे पर लोग पेय जल की समस्या से विगत 3 महीनों से जूझ रहे हैं इसके पहले भी यह समस्या बनी हुई थी पर लोगों ने क्षेत्रीय लोगों ने महापौर प्रमिला पांडेय के पास जाकर और अपनी व्यथा सुनाकर एक मोटर टंकी पास कराई थी जो की सागर पुरी चौराहे के बगल में लगाई गई थी पर कुछ ही महीना बाद वह खराब हो गई और समस्या जस की तस बनी हुई है साथ ही आपको बता दें टंकी इस तरीके लगाई गई है कि लोग उसमें पानी नहीं पी सकते हैं ना ही पानी भर सकते हैं क्योंकि टोटियों का मुंह नाले की तरफ किया हुआ है और नाला खुला पड़ा हुआ है क्षेत्रीय लोग काफी परेशान हैं वहीं क्षेत्रीय राजकुमार तिवारी, हरि ओम, ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव, मनोज गुप्ता उर्फ सोनू, रविकांत आदि लोगों से बात करने पर बताया कि यहां पर कई वर्षों से पेय जल की समस्या बनी हुई थी जिसको हम लोगों ने महापौर प्रमिला पांडेय जी के पास जाकर एक मोटर टंकी लगवाने को कहा और महापौर के द्वारा यहां पर मोटर टंकी लगा दी गई पर कुछ ही दिनों बाद मोटर टंकी खराब होने लगी जिसको हम लोगों ने क्षेत्रीय लोगों की सहायता से कई बार सही कराया पर खराब होने पर अब करें 3 महीनो से वैसे ही पड़ी हुई है और समस्या जस की तस बनी हुई है यहां पर ना कोई पार्षद ध्यान देता है ना कोई जनप्रतिनिधि और यह चौराहा व्यस्ततम चौराहा बन रहा है ऑटो स्टैंड भी है यहां पर सवारियां आती जाती हैं जो पेयजल की समस्या काफी बड़ी समस्या है साथ ही बताया कि टंकी लगाने पर टंकी की टोटी नाले की तरफ होने की वजह से नाला टूटा पड़ा है जिसकी वजह से आए दिन अन्ना मवेशी एवं ऑटो रिक्शा,मोटरसाइकिल सवार नाले में गिर जाते हैं जिसकी भी कई बार शिकायत की गई है पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद