बी० एन०एस० डी० शिक्षा निकेतन बालिका इंटर कॉलेज में मिशन नारी शक्ति कार्यक्रम संपन्न

कानपुर।

12 नवम्बर, मंगलवार, कानपुर बी० एन०एस० डी० शिक्षा निकेतन बालिका इंटर कॉलेज मेस्टन रोड़ में मिशन नारी शक्ति कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ए०सी० पी० कोतवाली आशुतोष कुमार जी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आपने अपने उ‌द्बोधन में बताया कि नारी हमारे देश की नीव है। नारी की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए भारतीय पुलिस प्रतिबद्ध है तथा विभिन्न तरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी दी।
आगन्तुक अतिथियों का परिचय, स्वागत एवं स्मृति चिह्न भेंट विद्यालय की प्रधानाचार्या मंजू शुक्ला ने किया।इस अवसर पर एस० एच० ओ० मूलगंज रिकॅश कुमार सिंह व चौकी इंचार्ज रामानंद उप निरीक्षक महिला पुलिस खुशबू यादव, उप निरीक्षक अमित कुमार, उप निरीक्षक विनीत उपाध्याय, उप निरीक्षक इमरान खान उप निरीक्षक विपिन कुमार, उप निरीक्षक सुधीर कुमार तथा समस्त थाना स्टाफ मूलगंज उप प्रधानाचार्या डॉ. अपर्णा पाण्डेय, सुजाता पाण्डेय, रोली द्विवेदी सर्वेश श्यामहरि अनिल टंडन रवि देवानंद विजय पोरवाल एवं समस्त शिक्षक परिवार ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद