कानपुर-एसएन सेन बालिका विद्यालय इंटर कॉलेज मॉल रोड कानपुर नगर में प्रधानाचार्या सविता यादव के नेतृत्व में वार्षिक खेलकूद समारोह का सफलता पूर्वक आयोजन संपन्न हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर नगर अरुण कुमार का स्वागत एनसीसी कैडेट्स द्वारा तथा छात्राओं द्वारा रोली टीका बैज तथा स्पोर्ट्स कैप पहनाकर किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर नगर अरुण कुमार के द्वारा सरस्वती प्रतिमा माल्यार्पण पुष्पांजलि तथा दीप प्रज्वलन स्पोर्ट्स फ्लैग फहराकर, रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर तथा विद्यालय की पूर्व छात्रा कशिश तथा वर्तमान सर्वश्रेष्ठ खेलकूद छात्रा पलक शुक्ला द्वारा मशाल जलाकर किया गया प्रधानाचार्या सविता यादव ने जिला विद्यालय निरीक्षक का स्वागत उद्बोधन तथा छात्राओं को प्रोत्साहन हेतु उद्बोधन दिया 68वीं प्रदेशीय माध्यमिक कुश्ती प्रतियोगिता में 50- 53किलो वर्ग में विद्यालय की छात्रा पलक शुक्ला ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया अरुण कुमार द्वारा विद्यालय की तरफ से छात्रा को सर्टिफिकेट ट्रॉफी तथा बॉक्सिंग किट देकर सम्मानित किया गया जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर नगर ने छात्राओं को आशीर्वचनों प्रदान किए
विद्यालय की सांस्कृतिक विभाग की छात्राओं द्वारा दीप ज्योति मंत्र तथा स्वागत गीत द्वारा किया इसी क्रम में कक्षा 6, 7, 8 की छात्राओं की रिंग पीटी, 9,10 की एरोबिक्स पीटी, योगा ,11th 12th की मास पीटी तथा हरियाणवी नृत्य की प्रस्तुति दी गई इसके पश्चात छात्राओं के मध्य सदनवार कंगारू दौड़, कैटरपिलर दौड़ ,100 मीटर दौड़ 200 मीटर दौड़, गोला फेंक, लंबी कूद, तीरंदाजी तथा रस्साकसी की प्रतियोगिताएं हुई तथा विद्यालय की अध्यापिकाओं तथा पुरुष कर्मचारियों के मध्य आयु वर्ग के अनुसार तेज तेज चलना, 50 मीटर, 100 मीटर 200 दौड़ का आयोजन तथा रस्साकसी आयोजित की गई छात्राओं के मध्य प्रतियोगिताओं में सदनवार सारनाथ सदन ओवरऑल चैंपियन घोषित हुआ सभी विजेता छात्राओं,अध्यापिकाओं तथा स्टाफ को अध्यक्ष पीके सेन, सदस्या दीपा श्री सेन तथा प्रधानाचार्या सविता यादव द्वारा पुरस्कार तथा सर्टिफिकेट प्रदान किए गए
कार्यक्रम का समापन दीपा सेन के द्वारा छात्राओं को संबोधन तथा राष्ट्रगान द्वारा किया गया।