कानपुर, समाजवादी पार्टी कानपुर के एक प्रतिनिधिमंडल ने उप पुलिस आयुक्त से मिलकर के ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन के दौरान कहां की पूरे कानपुर में इस समय विपक्ष के नेताओं के ऊपर, यहां तक की आम सामाजिक लोग हैं जो हम लोगों को चाय पिला देते हैं, हम लोगों के साथ उठते बैठते हैं कार्यकर्ता, हमारे सभासद हमारे नेता हमें जनसंपर्क कराने वाले लोग सब पर लगातार पुलिसिया उत्पीड़न हो रहा है।बहुत सारे लोगों पर 107/16 की कार्रवाई हो रही है। दरोगा जाकर धमका रहे हैं, ढाई साल सरकार रहने की धमकी दी जा रही, कल पब्लिक का एक सामान्य आदमी जिसने सिर्फ रास्ता दिखा दिया उसको 151 में जेल भेज दिया गया। दोषी दरोगा के खिलाफ जांच एवं कार्यवाही एवं निर्दोष का केस खत्म कर राहत हेतु तथा पुलिस के अत्याचार एवं उत्पीड़न के खिलाफ ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में विधायक अमिताभ बाजपेई एम एल सी सुनील साजन पूर्व मंत्री शिवकुमार बेरिया, विधायक हसन रूमी हाजी फजल महमूद मिंटू यादव, कांग्रेस अध्यक्ष नौशाद मंसूरी, इशरत इराकी आदि लोग रहे!
सपा के प्रतिनिधि मंडल ने उप पुलिस आयुक्त से मिलकर के ज्ञापन सौंपा गया
