कानपुर।
कौशलपुरी स्थित श्री प्रेम प्रकाश आश्रम द्वारा संत श्री भोलाराम जी के सानिध्य में प्रातः 6 बजे हरि नाम संकीर्तन प्रभातफेरी को गुजैनी से प्रारंभ किया गया ।।भक्तों ने सतगुरू स्वामी टेऊंराम जी महाराज की प्रतिमा पर पाखर एवं माला चढ़ा कर प्रभात फेरी का स्वागत किया।
प्रभात फेरी गुजैनी से प्रारंभ होने के बाद दबौली, रतनलाल नगर एवं बर्रा से होते हुए समाधा आश्रम में समाप्त हुई ।
समाधा आश्रम में स्थित गौशाला में संत श्री भोलाराम जी ने प्रथम गऊ माता की आरती कर माल्यार्पण और टीका कर के पूजा प्रारंभ किया और गुड़, रोटी, पालक और चारा खिलाया ।। संग ही सभी सिंधी समाज के भक्तों ने गऊ माता की पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त किया।। संत भोला राम जी ने अपने प्रवचन में बताया कि गऊ माता में सभी देवी देवताओं का वास होता है ।। यदि आप गऊ माता को पूजे तो सभी देवी देवता प्रसन्न होते है।।चल रहे पावन कार्तिक मास के दिनों में गोपाष्टमी का बहुत अधिक महत्व माना जाता है।। इस गोपाष्टमी में देश के अधिक से अधिक लोग गऊ माता की पूजा करते है।। मुंहीजो स्वामी टेऊंराम आ खंडू वारो , स्वामी टेऊंराम जो प्यार जेखे मिलो आ वो हथ मत्थे करे आदि भजनों पर भक्तों को झूम उठाया इस अवसर पर मनीष पमनानी, हेमंत , दीपू , सुरेश , मोहित , हर्षू , बॉबी, मनोज आदि उपस्थित रहे।।