क्राफ्टरूट्स एक्सीबिशन लाजपत भवनमें 08 नवम्बर से महामहिम आनंदी पटेल करेंगी शुभारंभ

कानपुर, लाजपत भवन में 08 नवेम्बर से 12 नवेम्बर 2024 तक क्राफ्टरूट्स एक्सीबिशन का आयोजन किया जा रहा हो। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन महामुहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश आनंदीबेन पटेल द्वारा किया जायेगा।क्राफ्टरुट्स संस्था के ट्रस्टी अनारबहेन पटेल ने बताया की प्रदर्शनी में 80 से अधिक पारंपरिक कलाओं और 100 से अधिक कारीगरों द्वारा देश के राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, वेस्ट बंगाल, तेलगांना, कश्मिर, हिमाचल प्रदेश, उतर प्रदेश जेसै 17 राज्यों से अपनी सांस्कृतिक कलाओं का प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके अलावा, प्रदर्शनी में पॉटरी,पट्टचित्र आर्ट, पिछवई और लाख की चुडिया का लाइव डेमो भी होगा।क्राफ्ट रूट्स संस्था का उद्देश्य भारत की सांस्कृतिक कलाओं को लोगों तक पहुँचाना और उन्हें संरक्षित करना है। इस संस्था ने 2008 से अब तक भारत के विभिन्न शहरों में और विदेशों में भी दुबई, सिंगापुर, अमेरिका जैसे देशों में कारीगरों की कला को प्रदर्शित किया है।प्रेस वार्ता में लीनाबहेन रावल, जाहिदा अमीन, ईस्लाम अहेमद ओर छोटी यादव मौजूद थी।इस प्रदर्शनी में होम डेकोर, होम टेक्सटाइल, फैशन, वर्किंग, ज्वैलरी और कॉस्मेटिक उत्पादों का भी प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन का समय – सुबह 10:30 से रात के 09:00 तथा प्रदर्शन में प्रवेश निशुल्क रहेगा! अनार पटेल (संस्थापक, ग्रामश्री और क्राफ्टरूट्स) लीना रावल (ट्रस्टी, ग्रामश्री) छोटी यादव (कढ़ाई, राजस्थान) इस्लाम अहमद (लाखचूड़ी,राजस्थान)जाहीदा अमीन (कढ़ाई, कश्मीर) प्रदर्शन में प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद