गगा/जमुना नदियों में नालों का पानी न गिरने पाये…. डीएम कौशाम्बी

जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति,जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न

कौशाम्बी….जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में उदयन सभागार में जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न हुई।जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा/जमुना के किनारे जैविक खेती को बढावा देने के लिए किसानों को जागरूक किया जाय। गगा/जमुना नदियों में नालों का पानी न गिरने पाये ।जहॉ कही भी गॉव क्षेत्रों में नालियों की निकासी नदियां के तरफ हो उन्हें रोका जाय। ग्रामवासियो को जागरूक भी किया जाय। उन्हांने गंगा नदी के सभी घाटों की साफ-सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें। उन्हांने सभी खण्ड विकास अधिकारियों एवं एडीओ पंचायतों को निर्देशित करते हुए कहा कि छठ पूजा के दृष्टिगत गंगा नदी के घाटों का निरीक्षण कर फोटो उपलब्ध करायें। उन्होंने गंगा किनारे स्थित ग्रामों में अधिक से अधिक वृक्षारोपण कराये जाने के निर्देश प्रभागीय वनाधिकारी को दियें। इसके साथ ही उन्होंने उ0प्र0 प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड के उपस्थित अधिकारी को राष्ट्रीय हरित अधिकरण, नई दिल्ली द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में उ0प्र0 प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड से सहमति प्राप्त किये बिना संचालित ईंट-भट्ठों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दियें।इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी रामसिंह यादव सहित अन्य समबन्धित अधिकारीगण तथा सदस्य जिला गंगा समिति विनय पण्डा उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद