कानपुर, इंडिया गठबंधन से समाजवादी पार्टी कि 213 सीसामऊ विधानसभा से प्रत्याशी नसीम सोलंकी के समर्थन मे वरिष्ठ कांग्रेस जनो कि बैठक केंद्रीय चुनाव कार्यलय इम्पीरियल टाकीज मे नगर ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष अमित पाण्डेय कि अध्यक्षता मे हुई जिसमे प्रत्याशी नसीम सोलंकी, सुनील साजन, अमिताभ बाजपेई हसन रूमी,नगर अध्यक्ष सपा फज़ल महमूद भी मौजूद रहे!
कांग्रेस जनो को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्रा ने कहाँ कि हमारे कार्यकर्ताओ को सजक रह कर पूरी ताकत से चुनाव मे काम करना है क्योकि हमारे सामने वह फिरका परस्त ताकतें है जो ऐंन केन किसी भी तरह चुनाव जितना चाहती है जिसका डट कर मुकाबला करके ही चुनाव जीता जा सकता है
प्रदेश कांग्रेस महिला कांग्रेस अध्यक्ष करिश्मा ठाकुर ने कहा कि यह चुनाव इंडिया गठबंधन के लिए करो या मरो का चुनाव है यह चुनाव केवल नसीम सोलंकी के लिए जीत का चुनाव नहीं है बल्कि इंडिया गठबंधन के अस्तित्व का का चुनाव इसलिए प्रतिष्ठा बना कर लड़ कर जितना है कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कांग्रेस महासचिव हरप्रकाश अग्निहोत्री ने किया ।कार्यक्रम में उपस्थित रहने वालों में प्रमुख रूप से ,राजेश सिंह इक़बाल अहमद, आनंद शुक्ला, निजामुद्दीन खा, महेन्द्र त्रिपाठी पुत्तू, विमल तिवारी, मुन्ना शुक्ला, चंद्र मणि मिश्रा,अमिताभ मिश्रा, ज़फर शाकिर,कुनकुन खान पार्षद राजीव द्विवेदी पवन गुप्ता तुफैल अहमद हाजी इम्तियाज जय जेपी पाल विकास अवस्थी नरेन्द्र चंचल धवल पाण्डेय कृपेश त्रिपाठी संदीप शुक्ला मनीष शर्मा बूटा सिंह अम्बरीष सिंह नरेश त्रिपाठी आनन्द वर्मा संयोगिता वर्मा सहित सैकड़ों नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।