कानपुर शहर में में 2 नवंबर को परंपरागत पवित्र पर्व ऑल सोल्स डे मनाया गया जिसमें क्रिश्चियन सिमेट्री बोर्ड के सचिव पादरी डायमंड युसूफ जी की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जी ने पिछले 75 सालों सालों से ऑल गया इस सुंदर मौके पर र सचिव फादरी डायमंड युसूफ ने बताया पिछले सोल्स डे पर्व को मनाता चला आ रहा है है ईसाई धर्म में आज के दिन पूरे विश्व में बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है दरअसल आर 22 नवंबर के दिन ईसाई धर्म के लोग आत्माओं का दिवस मनात है जिसे ऑल सोल्स डे के नाम से जाना जाता है जब कानपुर शहर के सभी
फादर गण फादर थॉमस कुमार,फादर के के एंथोनी, फादर अनिल माइकल, फादर राजेश साइमन ने मिस्सा बलिदान चढ़ाकर तथा इस कब्रिस्तान के सभी मृतक लोगों की आत्मा शांति के लिए अपने ए अपने पूरे ग्रुप के साथ प्रार्थना करते हैं कानपुर शहर के सभी फादर लोगों ने प्रार्थना के साथ-साथ कब्रिस्तान में सो रहे सभी की कब्र पर पवित्र जल छिड़ककर आशीष प्रदान की आज के इस सुंदर कार्यक्रम र्यक्रम के लिए विशेष रूप से क्रिश्चियन सिमेट्री बोर्ड के सभी मेंबर गण शहर के प्रिय सांसद रमेश अवस्थी को धन्यवाद प्रदान करती है ईसाई धर्म के लोग लो अपने पने परिजनों परिजन मित्रों आज के दिन प्यार और सम्मान से याद कर उनके लिए दुआ करते है धर्म के जानकार लोग की आत्माओं को प्यार कहते है। सभी मेंबर गण सचिव पादरी डायमंड युसूफ पादरी माइकल पतरस कोषाध्यक्ष मनोज मैकार्टिस, पादरी हनी कालॉडियस पादरी अमरजीत सिंह पादरी संदीप सोलोमन आर्य नगर नगर विधायक अमिताभ बाजपेई , सिसामऊ विधानसभा प्रत्याशी नसीम सोलंकी मोइन खान पूर्व अध्यक्ष फादर राजेश साइमन जी, मोनिका विलियम राजू विलियम पादरी विनय कुमार नोबेल कुमार जय किशन क्राइस्ट चर्च के पादरी नथानिएल दास, मैथोडिस्ट के पादरी जे जै ऑलिवर, पादरी राजकुमाौतम पादरी संदीप विलियम, पादरी जॉन पैट्रिक, पादरी पप्पू यादव, दिलीप कुमार, राहुल जेम्स, पादरी विनय कुमार, पादरी दीपक मॉरिस आदि लोग रहे!