कानपुर– कानपुर कैटरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता, उपाध्यक्ष पवन कुमार साहू, महामंत्री अभिषेक तिवारी और संगठन मंत्री वेद प्रकाश द्विवेदी ने आज कानपुर कमिश्नर अखिल कुमार से मुलाकात की। एसोसिएशन ने दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कमिश्नर का अभिवादन किया। साथ ही, एसोसिएशन की परेशानियों को लेकर चर्चा की गई, जिसमें संगठन की गाड़ियों के रोके जाने के मुद्दे पर विशेष ध्यान दिया गया। कमिश्नर ने तत्काल डीसीपी से संपर्क कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने एसोसिएशन की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए समाधान की दिशा में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस मुलाकात से एसोसिएशन के सदस्यों में आशा और उत्साह का संचार हुआ है। एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता ने कमिश्नर का आभार व्यक्त करते हुए कहा, कमिश्नर की सहानुभूति और समर्थन से हमें अपनी समस्याओं का समाधान करने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर, एसोसिएशन के महामंत्री अभिषेक तिवारी ने कहा हमें उम्मीद है कि कमिश्नर के सहयोग से हमारी समस्याएं जल्द ही हल होंगी।
कानपुर कैटरर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने कानपुर कमिश्नर से की मुलाकात
![](https://www.jnewsindia.com/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241101-WA0012.jpg)