अधिवक्ताओं ने राम कृष्ण अवस्थी को दी श्रद्धांजलि
कानपुर, अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सर्वप्रथम पं रवीन्द शर्मा पूर्व अध्यक्ष लॉयर्स एसोसिएशन ने स्वर्गीय अवस्थी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारी दोनों संस्थाओं बार एसोसिएशन और लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे स्वर्गीय राम कृष्ण अवस्थी ने जीवन पर्यंत जाति धर्म और संप्रदाय से ऊपर उठकर कार्य किया उनका संपूर्ण जीवन सामान्य वर्ग के लिए समर्पित रहा। वो कानपुर विश्वविद्यालय छात्र संघ के संस्थापक अध्यक्ष रहे ।आपातकाल सहित अनेकों बार संघर्षों में जेल रहे जिसके लिए सरकार ने उन्हे लोकतंत्र सेनानी घोषित किया अधिवक्ताओं की समस्याओं को निपटाने के प्रति समर्पण भाव के कारण बार और लायर्स एसोसिएशन में कोई पैसा खर्च किए बिना अध्यक्ष निर्वाचित हुए
बार एसोसिएशन तथा लायर्स एसोसिएशन के अपने दोनो कार्यकालों में आम अधिवक्ताओं की समस्याओं को लेकर शासन प्रशासन में उनकी पैरवी करने की शैली से वह आम अधिवक्ताओं की आवाज बन गए थे सरलता और सहजता से उपलब्ध होने के साथ साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए उन्हें बापू के नाम से जीवन पर्यंत संबोधित किया जाता रहा। उनके रिक्त स्थान की भरपाई सम्भव नहीं है उनके आदर्शो और सिद्धांतों पर चलकर हम अधिवक्ता कल्याण की लड़ाई जारी रखेंगे। प्रमुख रुप से अरविन्द दीक्षित पूर्व उपाध्यक्ष बार एसो संजीव कपूर राकेश सिद्धार्थ शिवम गंगवार अंकुर गोयल अभिषेक मिश्र दानिश कुरैशी बी के दास अभिषेक यादव मो इम्तियाज लालू दीक्षित इंद्रेश मिश्रा के के यादव आदि रहेl