पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी कि क्षतिग्रस्त मूर्ति को पुनः स्थापित करने की गई मांग

कानपुर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधि मंडल बिरहना रोड स्तिथि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी कि क्षतिग्रस्त मूर्ति को पुनः स्थापित करने के लिए पूर्व विधायक पं भूधर नारायण मिश्रा एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव हरप्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व मे अपर जिलाधिकारी कानपुर नगर से भेंट कर ज्ञापन देकर अविलम्ब मूर्ति स्थापित कराने कि मांग कि गईं!पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्रा ने कहाँ कि इंदिरा गाँधी देश कि प्रधानमंत्री के साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भी थीं फायर ब्रिगेड कि गाड़ी से मूर्ति क्षति ग्रस्त हो कर टूट गईं जिससे हम कांग्रेस जनो के साथ आमजन मानस कि भावनाये आहत हुई है इस लिए उसी स्थान पर नगर निगम से अबिलम्ब मूर्ति लगवाई जाए अन्यथा विवश हो आंदोलन का रास्ता अपनना पड़ेगा!प्रदेश कांग्रेस महासचिव हरप्रकाश अग्निहोत्री ने कहाँ कि इंदिरा गाँधी का देश कि आजादी के साथ देश को विकास के रास्ते लें जाने का महत्वपूर्ण योगदान रहा है उनसे लोगो कि भावनाये जुड़ी है इसलिए उनकी पुण्यतिथि 31 अक्टूबर से पहले मूर्ति लगवाई जाए!प्रतिनिधि मंडल को अपर जिलाधिकारी ने आशवस्त किया कि नगर निगम से अतिशीघ्र उसी स्थान पर मूर्ति स्थापित कराई जायेगी,प्रतिनिधि मंडल मे प्रमुख रूप से शंकर दत्त मिश्रा, निजामुद्दीन खां, संदीप शुक्ला, इखलाक अहमद डेविड, शशी कांत दीक्षित,कृपेश त्रिपाठी,चंद्र मणि मिश्रा, सतीश दीक्षित, विजय त्रिवेदी बाबा,दीप पाण्डेय,अरुण मिश्रा गुड्डू,ज़फर शाकिर,ए के शुक्ला,मो रफीक, दिनेश त्रिवेदी,विजय गुप्ता आदि शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद