कानपुर। कोटक महेन्द्रा बैंक द्वारा जी०एस०वी०एम० मेडिकल कालेज, कानपुर को बैंक की सी०एस०आर० गतिविधियों के अन्तर्गत गम्भीर रोगियों को चिकित्सालय स्थानान्तरित करने हेतु प्रथम ए०एल०एस० एम्बुलेन्स प्रदान की गयी। यह ए०एल०एस० एम्बुलेन्स जीवनरक्षक उपकरणों, मल्टी पैरा मानीटर, डिफिब्रिलेटर, ऑक्सीजन तथा इमरजेन्सी मेडिसिन इत्यादि से सुसज्जित है। इसकी विशेषता है कि इसमें स्थापित उपकरणों को निरन्तर चलाये जाने के लिये पावर बैकअप व्यवस्था भी की गयी है तथा इस एम्बुलेन्स से अत्यधिक गम्भीर मरीजों को एक चिकित्सालय से दूसरे चिकित्सालय में स्थानान्तरित किया जा सकता है। इस अवसर पर कोटक महेन्द्रा बैंक की तरफ से श्री प्रवीन उपाध्याय, सीनियर वाइस प्रेसिडेन्ट, श्री मोहम्मद आवैस आलम, क्लस्टर हेड, शिवम पाण्डेय, रिलेशनशिप मैनेजर, मनीष कुमार, विसिटर, इम्पैक्ट गुरू फाउण्डेशन द्वारा प्रतिभाग किया। मेडिकल कालेज, की तरफ से डा० संजय काला, प्रधानाचार्य, समस्त विभागाध्यक्ष एवं समस्त मुख्य चिकित्सा अधीक्षक तथा डा० सीमा द्विवेदी मीडिया प्रभारी मौजूद थी।