साहेब स्मृति फाउंडेशन के द्वारा जश्ने मौज शाही आयोजित

कानपुर

साहेब स्मृति फाउंडेशन के तत्वाधान जश्ने मौज शाही का आयोजन स्थानीय स्टॉक एक्सचेंज प्रेक्षागार में हुआ जिसमें त्रयोदस १३ वां राष्ट्रीय कवि सम्मेलन और मुशायरे का आयोजन भी सम्पन्न हुआ। हज़रत मंज़ूर आलम शाह कलंदर मौज शाही जिनकी याद में ये कार्यक्रम हो रहा है द्वारा रचित कलाम को प्रदीप श्रीवास्तव दिनेश सिंह अभिषेक झा ने पेश किया।
सूफी गायन के बाद शास्त्रों के अनुसार विधिवत पूजन किया गया तथा अजीत तिवारी एवं जटा धर दीक्षित आदि ने द्वीप प्रज्वलित कर हुजूर साहेब के चित्र पर माल्यार्पण किया । सुश्री ईशा त्रिपाठी ने संस्था के उद्देश्यों और कार्यक्रम के बारे मे विस्तृत जानकारी दी । सम्मलेन समिति के संरक्षक फारूक जायसी ने कार्यक्रम में आए कवियों और शायरों का परिचय करवाया और सभी कवियों और शायरों को मनीष तिवारी सचिव ने पुष्प देकर स्वागत किया | कवि सम्मलेन और मुशायरे का सफल संचालन बंगलुरु से आए शायर शफीक आब्दी ने किया | जनाब फारूक जायसी ने अपना कलाम यूँ पेश किया।अपनी हस्ती को हमें रखा बनाए हुए हैं। इश्क की आग जो सीने में दबाए हुए हैं। वही श्रीमती इकरा अम्बर ने अपना गीत प्रस्तुत किया वो जहाँ बेक़रार बैठेगा। दिल वहाँ बार बार बैठेगा। सब्र आँखों में आ के बैठ गया। अब कहाँ इंतज़ार बैठेगा। कानपुर के शायर अतीक़ फतेहपुरी और ज़हीर कानपुरी ने अपने कलाम पेश किये ।शेरो शायरी के दौर में धमेंद्र सोलंकी विनीता मिश्र रेनू मिश्र रेनू शुक्ल प्रार्थना पंडित अलका मिश्र नफीस कानपुरी आदि ने अपनी ग़ज़लें और गीत प्रस्तुत किए|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद