कानपुर : युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए प्रोफिनिटी और यस सिक्योरिटीज ने करार किया है। दोनों कम्पनी युवाओं को घर बैठे रोजगार उपलब्ध करवायेंगी, प्रोफिनिटी ऐप आधुनिक भारत के युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है भारत के तेजी से बढ़ते बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र को देखते हुए, प्रोफिनिटी ऐप नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओ को दे रहा है घर बैठे हजारों रुपये कमाने का मौका, भारत की लगभग एक सौ चालीस करोड़ की जनसंख्या में से सिर्फ कुछ लोग ही निवेश सेवाओं में शामिल हैं साथ ही भारत में लगभग 17 करोड़ ही डीमेट खाते हैं, इन अवसरों को पहचानते हुए, प्रोफिनिटी ऐप ने देश का बड़ा ब्राण्ड यस सिक्योरिटीज के साथ करार किया है जो एक प्रमुख ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है। जिसकी मदत से युवा बिना किसी निवेश के घर बैठे हजारों रुपये कमा सकते है।
जिससे यूजर्स अपने पसंदीदा बैंकों और वित्तीय संस्थानों से सेवाएं अपने क्लाइंट को देकर पैसे कमा सकते है चाहे लोन के लिए आवेदन करना हो, या क्रेडिट कार्ड ,सेविंग अकाउंट खोलना हो, डीमेट अकाउंट हो, म्यूचुअल फंड में निवेश करना हो – प्रोफिनिटी ऐप का प्लेटफार्म सभी वित्तीय सेवाओं को एक जगह पर उपलब्ध कराता है।