ठेकेदार के खिलाफ पार्षद एवं क्षेत्रीय जनता ने खोला मोर्चा

रामलीला मैदान के मिले कार्य को छोड़कर गायब हुआ ठेकेदार। पार्षद योगेंद्र शर्मा

कानपुर के नौबस्ता पश्चिम वार्ड 65 के महाराणा प्रताप रामलीला मैदान के रंगरोगन तथा सुंदरीकरण कार्य को छोड़कर ठेकेदार उस समय गायब हुआ जब रामलीला मंचन होना था। पार्क की मरम्मत एवं सुंदरीकरण कार्य ना होने से क्षेत्रीय जनता में आक्रोश देखने को मिला। रामलीला समिति के प्रवक्ता कुलदीप गुप्ता ने कहा कि ऐसे ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। वही दूसरी ओर क्षेत्रीय ओमप्रकाश शर्मा ने नगर निगम एवं ठेकेदार को दोषी मानते हुए कहा कि ऐसे ठेकेदारों के सभी कार्य विभाग द्वारा निरस्त किए जाने चाहिए। वही पार्षद योगेंद्र शर्मा ने कड़े तेवर दिखाते हुए कहा टेंडर होने के बावजूद रामलीला मैदान के कार्यों को ना होना ठेकेदार की लापरवाही को स्पष्ट रूप से दर्शाता हैं। रामलीला मैदान में आयोजित रामलीला को देखने तकरीबन 30 हजार लोग एकत्रित होते हैं। पार्षद ने युवराज कंटक्शन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने नगर निगम के आलाधिकारियों को इस बाबत जानकारी देते हुए कह दिया है कि अगर ठेकदार के खिलाफ कार्यवाही तथा कार्यों की जांच ना की गई तो वह आम जनमानस के साथ कार्यों को ना होने देंगे। तथा ऐसे ठेकेदारों के खिलाफ सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को मजबूर होगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद