गैण्डा शावक का प्रथम जन्मदिवस मनाया

कानपुर प्राणि उद्यान, कानपुर में वास कर रही मादा गैण्डा शावक (गौरी) आज दिनाँक 16-10-2024 को एक वर्ष की हो गयी है। ज्ञातव्य हो कि मादा गैण्डा (मानू) द्वारा शावक (गौरी) को के जन्म देने के कुछ दिनों के उपरान्त ही उसकी अकस्मात मृत्यु हो गयी थी। कानपुर प्राणि उद्यान प्रशासन के अथक प्रयास एवं पशुचिकित्साधिकारियों की सघन देख-रेख होने के बाद आज मादा गैण्डा शावक (गौरी) पूर्ण रूप से स्वस्थ है एवं लगभग 234 किलोग्राम की हो गयी है। मादा गैण्डा शावक (गौरी) को आहार में पशुचिकित्साधिकारियों द्वारा निर्धारित मात्रा में दूध पिलाया जा रहा है तथा अब वह नेचुरल ग्रेजिंग कर फील्ड की प्राकृतिक घास को भी अपने आहार में ग्रहण कर रही है। मादा गैण्डा शावक (गौरी) के एक वर्ष पूर्ण होने पर सन्तोष काण्डपाल जो मादा गैण्डा शावक (गौरी) की दिन-रात देखभाल कर रहा है के द्वारा केक काटकर प्रथम जन्म दिवस कानपुर प्राणि उद्यान, कानपुर में मनाया गया। इस अवसर पर कानपुर प्राणि उद्यान, कानपुर के निदेशक, कृष्ण कुमार सिंह, डॉ० अनुराग सिंह, महेश कुमार तिवारी, क्षेत्रीय वन अधिकारी,नवेद इकराम, क्षेत्रीय वन अधिकारी, विश्वजीत सिंह तोमर, पी०आर०ओ०, जितेन्द्र कुमार हंस, वरिष्ठ सहायक, सुरजीत कुमार, मानचित्रकार, डॉ० मो० नासिर, डॉ० नितेश कटियार, सादाब अहमद, वन्य जीव रक्षक, जितेन्द्र कुमार, वन्य जीव रक्षक, श्रीमती इतू सचान, वन्य जीव रक्षक, श्रीमती पारूल यादव, वन्य जीव रक्षक, कानपुर वन मण्डल के स्टाफ जिनमें प्रेमचन्द्र अवस्थी, अपर सांख्यिकीय अधिकारी, सिद्धार्थ राय, पी०ए०, रामनरेश सागर, सर्वेयर, सुश्री तस्या श्रीवास्तव, वन दरोगा, श्रीमती सल्मा सुल्ताना, वन रक्षक, श्रीमती प्रतीक्षा सोनकर, कनिष्ठ सहायक, रोहन आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,J news India में आपका हार्दिक अभिनंदन हैं, यहां आपकों 24×7 के तर्ज पर पल-पल की अपडेट खबरों की जानकारी से रूबरू कराया जाएगा,खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें- +91 9044953076,हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें साथ ही फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें।धन्यवाद