कानपुर। भारतीय जनता पार्टी कानपुर उत्तर की सक्रिय सदस्यता की कार्यशाला गुरुनानक धर्मशाला कौशल पुरी में संपन्न हुई।कार्यशाशाला की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दीपू पांडे ने की।दीपू पांडे ने बताया की 15 अक्टूबर को रात 12 बजे से सामान्य सदस्यता अभियान समापत हो जायेगा ।इसके बाद सक्रिय सदस्यता अभियान 16 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 30 अक्टूबर तक चलेगा।कार्यशाला के मुख्य अतिथि कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बताया की बूथ अध्यक्ष और उसकी कमेटी को छोर कर ।जो भी व्यक्ति मंडल में पधाधिकारी बनना चाहेगा उसको उसके विधान सभा में कम से कम 50 सामान्य सदस्य बनाने पड़ेंगे ।तभी वो सक्रिय सदस्य बन पाएगा।और उसको मंडल की कमेटी में सक्रिय सदस्य होने पर ही दायित्व दिया जाएगा।प्रकाश पाल ने बताया की 1 नवंबर से 5 नवंबर तक सक्रिय सदस्यता का सत्यापन होगा।यदि कोई व्यक्ति सजायाफ्ता तो वह सक्रिय सदस्य नही बन सकता।यदि वो तथ्यों को छिपाकर बन भी जाता तो पार्टी उसको तुरंत निकाल कर बाहर कर देगी।बैठक में प्रमुख रूप से कामावती सिंह विधायक नीलिमा कटियार,जितेंद्र विश्वकर्मा,आनंद मिश्रा जन्मेजय सिंह विनय पटेल,पूनम कपूर, जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा, संतोष शुक्ला,अवधेश सोनकर वात्सेय त्रिपाठी, अभिमन्यु सक्सेना प्रशांत पाल, विप्लव शर्मा विवेक पांडे आदि लोग उपस्थित थे।